चिकित्सा सुविधाएं दोयम दर्जे की

 

 

सिवनी में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं से मुझे शिकायत है। यदि भवन को छोड़ दिया जाये तो चिकित्सा सुविधाओं के लिये जिला चिकित्सालय की दयनीय हालत किसी से छुपी नहीं है। इसके बाद सीधे आते हैं निज़ि क्षेत्र तो यहाँ भी हालात कुछ ज्यादा बेहतर नहीं कहे जा सकते हैं।

सिवनी में विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है। जिला चिकित्सालय में भी ऐसे चिकित्सक पदस्थ नहीं हैं। इसके अभाव में मरीज़ों को बाहर की ओर रूख करना पड़ता है। सिवनी में कुछ निज़ि चिकित्सालय अवश्य हैं लेकिन वहाँ भी सारी सुविधाएं मुहैया नहीं हैं, ये अलग बात है कि इन निज़ि चिकित्सालयों के द्वारा अपने प्रचार-प्रसार में चिकित्सा की तमाम सुविधाएं उपलब्ध होने का ढिंढोरा पीटा जाता है लेकिन आम जनता की नज़रों से उनकी स्थिति छुपी नहीं रह गयी है।

हालात ये हैं कि झोलाछाप चिकित्सकों पर तक जिला प्रशासन शिकंजा नहीं कस पा रहा है। संपूर्ण सिवनी जिले में चिकित्सा का व्यवसाय फलफूल रहा है लेकिन मरीज़ हलाकान ही हैं। चिकित्सकों के द्वारा एक ही रोग के उपचार के नाम पर कई दवाईयां लिख दी जाती हैं जिसके चलते एक सामान्य मरीज़ भी दिन भर दवाईयां ही फांकता रहता है। चिकित्सकों की फीस के अलावा उनके द्वारा लिखी जाने वालीं महंगी-महंगी दवाईयों का खर्च बीमार आदमी की आर्थिक रूप से कमर तोड़कर रख देता है।

पेथॉलॉजी लेब की स्थिति भी सिवनी में भगवान भरोसे ही है। सिवनी में की जाने वाली जाँच की रिपोर्ट बाहर अन्य शहरों में मान्य नहीं की जाती हैं। ऐसे में चिकित्सा के नाम पर सिवनी में लुटने के बाद मरीज़ को दूसरे शहर में भी उपचार के नाम पर नये सिरे से दवा, जाँच आदि का खर्च उठाना पड़ता है।

नागपुर आदि शहरों से चिकित्सक सिवनी आकर मरीजों से मोटी-मोटी फीस वसूलते हैं और फिर यहाँ से चलते बनते हैं लेकिन किसी भी जिम्मेदार के द्वारा ऐसे चिकित्सकों से उनकी डिग्रियों आदि के बारे में पूछताछ किये जाने की तक आवश्यकता कभी महसूस नहीं की जाती है। कुल मिलाकर मरण मरीज़ों की ही है।

महेन्द्र शरणागत

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.