(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। श्रीमद भागवत कथा से पूर्व शनिवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी। नगर के मठ मंदिर प्रांगण में शनिवार से 08 फरवरी तक होने वाले सामूहिक श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन आरंभ हुआ।
कथा का वाचन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महााज के कृपापात्र शिष्य पं.हितेन्द्र शास्त्री महाराज काशी द्वारा किया जा रहा है। शनिवार को दोपहर मठ मंदिर प्रांगण से कलश निकली जो महावीर मढ़िया, शंकर मढ़िया, नगर पालिका चौक, नेहरू रोड, गिरिजा कुंड, दुर्गा मंदिर, चंडी चौक होते हुए मठ मंदिर पहुँची।
अशोक तिवारी, सोनू महाराज, सोहन पांडे, घनश्याम सनोडिया, फत्तेसिंह सनोडिया, बसंत तिवारी, सुरेन्द्र माल्या, प्रमोद राय, बसंत बघेल, सागर उपाध्याय, ब्रह्मचारी राघवानंद महाराज आदि ने बताया कि सत्संग प्रवचन दोपहर एक बजे से किया जायेगा। यहाँ कथा चारों वेद पारायण एवं 108 गीता पाठ, 21000 दीपकों से आरती एवं रूद्री निर्माण पूजन, मंगलवार 04 फरवरी को कृष्ण जन्मोत्सव, 05 फरवरी को बाल लीला, 06 फरवरी को रुक्मिणी प्रसंग, 07 फरवरी को सुदामा चरित्र एवं शेष कथाएं एवं 08 फरवरी को गीतापाठ हवन विसर्जन महाप्रसाद वितरण किया जायेगा।
कथाव्यास ने श्रीमद भागवत महात्म्य की चर्चा करते हुए कहा कि श्रीमद भागवत कोई पुस्तक नहीं है। भागवत महापुराण भक्ति में गति प्रदान करने वाली तरणी है। इस महापुराण में लिखे गये एक-एक वाक्य भगवान श्रीकृष्ण के मुख से निकले हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने कर्मों का फल अवश्य भोगना पड़ेगा। इसलिये हम यह प्रयास करें कि हमारा जो भी कर्म हो, वह भगवान से जुड़ा होना चाहिये।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.