एसपी को ज्ञापन सौंपकर जाँच और कार्यवाही की माँग
(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (ंसाई)। एक महिला सब्जी विक्रेता ने पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक को आवेदन सौंपकर एक सब्जी व्यापारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जाँच और कार्यवाही की माँग की है।
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक को सौंपे ज्ञापन में महिला आशा गौर, निवासी गणेश चौक सी.वी. रमन वार्ड ने बताया है कि वे सब्जी मण्डी में अपनी दुकान लगातीं हैं। यहीं पर सब्जी का व्यापार करने वाले एक व्यापारी राजकुमार शेंडे की भी दुकान है। आशा गौर ने बताया है कि राजकुमार अपनी दुकान आगे बढ़ाकर लगाता है। इस पर आपत्ति करने पर न सिर्फ वह गाली गलौज करता है बल्कि उनकी दुकान के आदिवासी कर्मचारियों के द्वारा महिला के खिलाफ अजाक थाने में शिकायत करने की धमकी भी देता है।
महिला ने इस बात की शिकायत मण्डी अध्यक्ष और सचिव से भी की है। इसके साथ ही बताया गया है कि वह एसपी दफ्तर में भी महिला के खिलाफ झूठी शिकायत कर चुका है। महिला का कहना है कि एसपी मामले की निष्पक्ष जाँच करवायें और दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। महिला ने अजाक थाना, अध्यक्ष सब्जी मण्डी को भी मामले में शिकायत कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.