बोर्ड परीक्षा के पहले सुनिश्चित करें सभी आवश्यक इंतजाम

 

बिना मान्यता के चल रहीं शालाओं पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमति रश्मि अरूण शमी ने बोर्ड परीक्षा के संचालन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि परीक्षा के पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इस मौके पर आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमति जयश्री कियावत और संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्रीमति आइरिन सिंथिया जेपी भी उपस्थित थीं।

प्रमुख सचिव श्रीमति शमी ने कहा कि कमजोर बच्चों की नियमित रूप से रेमेडियल और एक्सट्रा क्लासेस लगाई जायें। बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर कड़ी कार्यवाही की जाये। नकल रोकने के लिये पुख्ता इंजताम हों। उन्होंने कहा कि नकल किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिये।

मिशन – 1000 के तहत चिन्हित स्कूलों पर विशेष ध्यान दिया जाये। राज्य शिक्षा केन्द्र के मॉड्यूल एवं निर्देश अनुसार बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करायें। बच्चों को प्रतिदिन अभ्यास कराया जाये। किसी भी दिन अवकाश नहीं दिया जाये। श्रीमति शमी ने बताया कि इस बार पांचवीं और आठवीं बोर्ड के बच्चों को प्रश्न पत्र लिखने की तैयारी कराने के लिए दो बार प्री-बोर्ड परीक्षा कराई जा रही हैं, ताकि बच्चे समय प्रबंधन के साथ उत्तर दे सकें। प्री-बोर्ड में पेपर के दिन ही शिक्षक सेकेण्ड हाफ में बच्चों को बैठाकर पेपर सॉल्व करायेंगे।

परीक्षा केन्द्रों की होगी मेपिंग : इस बार बच्चों् के एडमिट कार्ड से लेकर रिजल्ट तक सभी जानकारी ऑनलाईन उपलब्ध रहेगी। परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र पर बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ऑनलाईन रहेगी। सभी परीक्षा केन्द्रों की मेपिंग होगी। एक्जाम वेल्यूएशन भी ऑनलाईन दर्ज होगा। बहुत दूर स्थित केन्द्रों पर बच्चों को लाने – ले – जाने की व्यवस्था भी की जाएगी।

प्रमुख सचिव ने सभी स्कूलों में उमंग मॉड्यूल एवं एस्पायर पोर्टल की जानकारी चस्पा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को टोल फ्री नंबर 14425 की जानकारी हो ताकि परीक्षा के तनाव अथवा अन्य समस्या के समाधान के लिये विद्यार्थी परामर्श ले सकें। कोई भी बच्चा समग्र आई.डी. से एस्पायर पोर्टल पर लॉगइन कर सकता है। एस्पायर पोर्टल पर स्नातक के लिए सभी विषयों एवं संबंधित संस्थाओं तथा छात्रवृत्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां है।