सोमवार को आ सकता है राज्य स्तरीय दल!

 

जिला चिकित्सालय के कायाकल्प का हो सकता है निरीक्षण

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। केंद्र सरकार के कायाकल्प अभियान के तहत प्रदेश भर के अस्पतालों में चलाये गये कायाकल्प अभियान में जिला अस्पताल ने प्रदेश में छटवां स्थान प्राप्त किया था। सत्तर फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले अस्पतालों का निरीक्षण क्षेत्रीय संचालक स्तर के अधिकारी के द्वारा किया जाता है, यह दल सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण कर सकता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि प्रदेश भर के जिला मुख्यालय के अस्पतालों की दशा और दिशा में सुधार के लिये कायाकल्प अभियान चलाया गया था। इस अभियान की सफलता की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को सौंपी गयी थी।

सूत्रों ने बताया कि कायाकल्प अभियान हेतु सात घटकों को निर्धारित किया गया था। इसमें अस्पताल के रखरखाव पर 100, सेनेटाईजेशन और हाईजीन पर 100, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट पर 100, संक्रमण नियंत्रण पर 100, मरीज़ों को सहयोग की सेवाओं पर 50, सेनेटाईजेशन और हाईजीन प्रमोशन पर 50 एवं अस्पताल परिसर के बाहर (बियान्ड हॉस्पिटल पर 100 अंकों में से हालात देखकर अंक देने की बात कही गयी थी।

सूत्रों ने बताया कि इस अभियान में प्रथम निरीक्षण में भिण्ड का जिला अस्पताल 98.2 अंक पाकर अव्वल स्थान पर है। इसके बाद जबलपुर का जिला अस्पताल 89.8 लेकर दूसरी पायदान पर, उज्जैन का जिला अस्पताल 89.5 अंक लेकर तीसरे, सतना का अस्पताल 87.8 लेकर चौथे तो खरगौन का अस्पताल 87.6 अंक लेकर पाँचवे स्थान पर है।

सूत्रों की मानें तो सिवनी के इंदिरा गांधी अस्पताल को अस्पताल के रखरखाव पर 100 में से 97, सेनेटाईजेशन और हाईजीन पर 100 में से 69, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट पर 100 में से 74, संक्रमण नियंत्रण पर 100 में से 91, मरीज़ों को सहयोग की सेवाओं पर 50 में से 45, सेनेटाईजेशन और हाईजीन प्रमोशन पर 50 में से 43 एवं अस्पताल परिसर के बाहर (बियान्ड हॉस्पिटल पर 100 अंकों में से 97 अंक प्राप्त हुए हैं।

सूत्रों ने बताया कि अब क्षेत्रीय संचालक स्तर के अधिकारियों का दल जिला अस्पताल का निरीक्षण करने सोमवार को सिवनी आ सकता है। प्रथम निरीक्षण के उपरांत जिला अस्पताल में अनेक काम संपादित हो चुके हैं इसलिये सूत्रों ने उम्मीद जतायी है कि क्षेत्रीय संचालक स्तर के अधिकारी के नेत्तृत्व में किये जाने वाले निरीक्षण में अस्पताल की रैंकिंग पहले की अपेक्षा और ऊपर भी आ सकती है।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.