शहर में चलेंगी 200 नई बसें, 25 दूसरे राज्यों तक जाएंगी

 

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के मकसद से जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल) शहर में 225 नई बसें चलवाएगा। इसमें 200 शहर में चलेंगी और 25 बसें सूत्र सेवा की तर्ज पर शहर के बाहर और दूसरे राज्यों तक भी जाएंगी।

जेसीटीएसएल की संचालक मंडल की बैठक में 225 बसों का संचालन का अनुमोदन कर दिया गया है। हालांकि शहर के लोगों को नई बसों में सफर करने के लिए करीब दो साल तक का इंतजार करना होगा, क्योंकि जेसीटीएसएल अभी बसों को संचालन का टेंडर निकालेगा, ऑपरेटर तय करेगा और फिर बसों के हिसाब से डिपो बनाया जाएगा, तब कहीं जाकर बसों का संचालन शुरू हो पाएगा।

2023 का विजन

ज्यादा से ज्यादा लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें और सड़क पर यातायात का दबाव कम हो। इसके लिए जेसीटीएसएल पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए विजन 2023 पर काम कर रहा है। जिसमें इलेक्ट्रिक ऑटो को बढ़ावा देने और पेट्रोल, डीजल ऑटो को परमिट और रूट के हिसाब से चलाने की तैयारी है।

50 हजार लोग करते हैं सफर कम पड़ रही मेट्रो

शहर की सड़कों में 200 बसें उतारने के पीछे जेसीटीएसएल का तर्क है कि रोजाना करीब 50 हजार लोग सफर कर रहे हैं। वर्तमान में 86 मेट्रो बसें और तकरीबन 4 हजार ऑटो का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों के हिसाब से मेट्रों बसें कम पड़ रही है। आने वाले दिनों में खराब हो चुकी मेट्रो बसें अलग कर दी जाएंगी।

नए ऑटो को परमिट देना बंद कर दिया गया है। जो चल रहे हैं उनके भी परमिट, रूट तय किए जाएंगे। ऐसे में बसें बढ़ाना जरूरी हो गया है। इसके अलावा 25 बसें नागपुर, छिंदवाड़ा, छत्तीसगढ़, सागर सहित अन्य प्रांतों के लिए सूत्र सेवा की तरह चलाने से यात्रियों की परेशानी कम होगी।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.