संत रविदास की पूजा- अर्चना कर निकाली रैली

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)
बालाघाट (साई)। बैहर नगर के वार्ड नंबर 4 आंबेडकर पार्क के मंदिर परिसर में संत रविदास की 643वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।

इस मौके पर मौजूद लोगों ने पूजा अर्चना करने के बाद रैली निकाली। जो नगर के आंबेडकर चौक पहुंची। जहां पर आंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण करने के बाद गांधी चौक होकर पुनः आंबेडकर पार्क वापस आई। इस मौके पर काफी संख्या लोग शामिल रहे।

संत रविदास की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम के साथ-साथ बीच-बीच में संगीतमय आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति ने समा बांधा। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राचार्य एफएस कमलेश ने विस्तार के साथ संत रविदास के बारे में बताया गया। ब्लॉक अध्यक्ष अध्यक्ष बाबू साजनदास बोरकर ने बहुत कम म शब्दों में बहुत कुछ संत रविदास जी के विचारों से अवगत कराया। सामाजिक कार्यकर्ता सूरज ब्रम्हे ने कहा कि संत रविदास जैसे महापुरूष हमारे देश में न हुए है और ना होंगे। उनके संबंध में जितना कुछ भी कहा जाए कम है वह एक सच्चे संत महापुरूष के रूप में जाने जाते है। कार्यक्रम को संपन्न करवाने में सामाजिक कार्यकर्ता मधु आग्रेकर, आरसी नागरे, दीपलता कुशरे, निलीमा मेरावी, सरित कुशरे, दीपिका पट्टावी, मातेश्वरी मरकाम, नंदनी मरकाम, बीना मेरावी, जयंती धुर्वे, राखी मरकाम, शकुंतला मेरावी, उर्मिला मेरावी, मीना मरकाम लिसा, पूनम, शिवानी, निधि, पायल, अंचली, कविता का सहयोग रहा। कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा बोधिसत्व सचालक प्रकाश सागर, संत रविदास, बहुजन महापुरूषों के विचारों के साथ संगीतमय आर्केस्ट्रा कार्यक्रम सराहनीय रहा।

ये रहे अतिथिः रविदास जयंती कार्यक्रम डॉ. सुन्वासिंह शासकीय कॉलेज मलाजखंड के प्राचार्य आनंद खोब्रागड़े के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता शेखरचंद अहिरवार अध्यक्ष रविदास समाज बैहर ने की। विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य एफएस कमलेश, उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस बैहर बाबू साजनदास बोरकर, एमएल चौरे, तहसील अध्यक्ष भीम आर्मी सालिक धुर्वे, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक मसीह, सामाजिक कार्यकर्ता सूरज ब्रम्हे, अशोक यैगारे, वार्ड नंबर 14 श्रीमती नागरे, नागपुर महाराष्ट्र सुश्री पुष्पांजली भगत, वरिष्ठ अध्यापक शासकीय उमावि आमगांव मोहम्मद जाकिर हुसैन, बहुजन विचारक छिंदवाड़ा दीपक चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।