सक्रिय दिखने लगी यातायात पुलिस

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। गौरव चाटे के द्वारा यातायात थाना प्रभारी की कमान सम्हालने के उपरांत यातायात पुलिस में कसावट दिखायी देने लगी है। सड़कों पर दुकानदारों के द्वारा फैलायी गयी सामग्री जिससे यातायात प्रभावित होता था को हटाने की कार्यवाही होती दिख रही है।

यातायात प्रभारी गौरव चाटे ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खारपुसे के निर्देशन में यातायात पुलिस के द्वारा नगर पालिका के साथ मिलकर संयुक्त रूप से इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

उन्होंने बताया कि इसके तहत बस स्टैण्ड, नगर पालिका तिराहा, शंकर मढ़िया, दादू धर्मशाला, छिंदवाड़ा चौक, नेहरु रोड, बुधवारी बाज़ार आदि स्थानों पर स्थित दुकानों के बाहर रखे विज्ञापन बोर्ड जिनके कारण मार्ग अवरुद्ध होता है तथा वाहनों की पार्किंग में असुविधा होती है, उन्हें जप्त किया गया। इसके साथ ही प्रतिष्ठानों के बाहर रखी गयी सामग्री को अंदर रखवाया गया एवं दुकानदारों को हिदायत दी गयी।

इस संपूर्ण कार्यवाही में यातायात प्रभारी गौरव चाटे, सहायक उप निरीक्षक दिनेश दुबे, बी.बी. तिवारी, प्रधान आरक्षक यशवंत, आरक्षक विनेश सहित नगर पालिका के विशेष दल की सक्रिय भूमिका रही। थाना प्रभारी यातायात द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रखना बताया गया है।