म्यूजिक लवर्स के लिए है हिमेश रेशमिया की ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’

 

कहानी

हैप्पी (हिमेश रेशमिया) अपने बचपन की दोस्त हीर(सोनिया मान) से बहुत प्यार करता है। हीर को भी हैप्पी पसंद है, लेकिन उन्होंने अभी अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस नहीं की। हीर फिर लंडन चली जाती हैं और हैप्पी भी वहां पहुंच जाता है। वैसे तो वह जॉब के लिए वहां जाता है, लेकिन उसका फोकस हीर को इम्प्रेस करना होता है। लेकिन लंडन में हीर की मुलाकात होती है हार्डी से जो वहीं बड़ा हुआ है। जहां हैप्पी सभी काम में असफल होता है, वहीं हार्डी एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन होता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब हीर को दोनों में से किसी एक को चुनना होता है।

रिव्यू

हैप्पी हार्डी हीर एक नॉरमल फिल्म है। फिल्म में गानों की भरमार है। हिमेश जो फिल्म में डबर किरदार में हैं, उनकी एक्टिंग में काफी सुधार दिख रहा है। ये रॉमेंटिक-कॉमेडी फिल्म हिमेश के लिए काफी कम्फर्टेबल थी। सोनिया अपना इम्प्रेशन नहीं छोड़ पाईं। फिल्म का स्क्रीनप्ले वीक था। फिल्म में जो एक्साइटमेंट और टेंशन की जरूरत थी एक रोमांटिक फिल्म होने के नाते, उसकी काफी कमी थी। साथ ही डायलॉग्स भी वीक थे। फिल्म की शूटिंग खूबसूरत जगह हुई है जो दिखने में काफी अच्छा लग रहा है।

गानें

रानू मंडल का गाना तेरी मेरीकहानी, ‘इश्क बाजियांऔर डुग्गीगानें अच्छे हैं और इन्हें सुनकर आप म्यूजिक एंजॉय करेंगे।

(साई फीचर्स)