गैस एजेंसियां हर दिन ग्राहकों से ठग रही 8,280 रुपए

 

छिपाई कैश एंड कैरी योजना

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गैस एजेंसियां हर दिन ग्राहकों से करीब 8,280 रुपए ले रही है और लोगों को इसकी भनक भी नहीं है। एक सप्ताह में यही आंकड़ा करीब दो लाख 48 हजार रुपए के आसपास होता है।

इस तरह एक महीने में शहर की गैस एजेंसियां करीब ढाई लाख रुपए तक की अवैध कमाई कर रही है। वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वे सीएनसी (कैश एंड कैरी) स्कीम का फायदा लोगों को नहीं दे रहे हैं। दरअसल, राजधानी में करीब आठ लाख उपभोक्ता है। इसमें हर दिन करीब 10 हजार उपभोक्ता गैस सिलेंडर रिफिल करवाते हैं।

इसमें से तीन फीसदी उपभोक्ता करीब 300 सीधे गैस गोदाम से सिलेंडर लेकर आते हैं। ऐसे में इन्हें कैश एंड कैरी रिबेट के तहत 27.60 रुपए की छूट मिलनी चाहिए। इसके बावजूद गैस एजेंसियां इस स्कीम का फायदा नहीं देती है। बता दें कि शहर में करीब 38 गैस एजेंसियों के 38 गोदाम शहर में संचालित हो रहे हैं। इनके एक-एक गैस गोदाम में करीब 20 से 30 लोग सिलेंडर उपभोक्ता अपनी जिम्मेदारी पर ले जाते हैं। इस हिसाब से भोपाल के 300 लोग हर दिन सिलेंडर घर लेकर जाते है। हालांकि इसमें शहर के कुछ ऐसे क्षेत्र है जहां होम डिलीवरी वाली गाड़ियां नहीं पहुंचती है।

ग्राहकों को नहीं देते हैं सीएनसी की जानकारी

सीएनसी (कैश एंड कैरी) रिबेट है। यह वैसे ग्राहकों के लिए है, जो गोदाम से अपने खर्च पर सिलेंडर ले जाते हैं। इसके लिए नियमों के अनुसार गैस एजेंसियों को बुकिंग पर्ची में ही रिबेट दिया जाता है। लोगों को ग्राहकों को इस नियम के बारे में जानकारी हो इसके लिए गैस गोदाम में स्पष्ट रूप से लिखा जाना चाहिए, लेकिन गैस एजेंसियां ऐसा नहीं करती है। लिहाजा ग्राहकों को इस छूट की जानकारी नहीं मिल पाती है और अपने खर्च पर सिलेंडर ले जाने पर मिलने वाली छूट का पैसा एजेंसी के मालिक अपनी जेब में डाल लेते हैं।

अधिकारी जांच के नाम पर कर रहे हैं खानापूर्ति

अधिकारियों के मुताबिक साल में दो बार गैस गोदामों की जांच की जाती है। इसमें एजेंसियों द्वारा सही तरीके से नियमों का अनुपालन किया जा रहा है या नहीं यह देखा जाता है। तेल कंपनियों के अधिकारी जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। लिहाजा गैस एजेंसियों द्वारा यह लूट जारी है।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.