निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘थप्पड़’ का शुक्रवार को ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसमें तापसी पन्नू मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। ये कहानी उस महिला की है जो पति को इसलिए डिवोर्स देना तय करती है क्योंकि वह उन्हें थप्पड़ मारते हैं।
ट्रेलर की शुरुआत तापसी पन्नू और वकील की मुलाकात से होती है जिसमें सभी वकील उनका डिवोर्स केस इसलिए लेने से मना कर देते हैं क्योंकि उनके पति ने उन्हें एक ‘थप्पड़’ ही तो मारा होता है। वकील ये तक कहते नजर आते हैं कि क्या आपके सास-ससुर आपको परेशानी देते हैं, क्या आपके पति ने आपको धोखा दिया है? क्योंकि पति के एक थप्पड़ मारने पर केस मजबूत नहीं बनता है। लेकिन, तापसी अपनी बात मनाने के लिए हर कोशिश करती नजर आती हैं।
इसके बाद ट्रेलर हमें उस समय में ले जाता है जब दोनों एक-दूसरे के साथ खुश होते हैं। अपनी सास का तापसी ख्याल रखती हैं, पति के लिए खाना बनाती हैं और जिंदगी खुशी से जी रही होती हैं। फिर एक दिन जब वे पार्टी में जाती हैं और किसी बात को लेकर उनके पति उन्हें थप्पड़ मार देते हैं, सबके सामने। उस समय तापसी पन्नू को अहसास होता है कि उनके पति ने सबके सामने अगर ऐसा किया है, इसका मतलब पति ने कभी उन्हें बराबरी का दर्जा दिया ही नहीं।
पति माफी मांगते हैं और कहते हैं कि इतनी भी कोई बड़ी बात नहीं हुई है। सिर्फ यही नहीं, घर में मौजूद सभी लोग लड़के का साथ देते हैं। तापसी की सास उन्हें समझाती हैं कि लड़कियों को कुछ चीजें जाने देनी चाहिए, यहां तक की तापसी की मां उनपर लगने वाले ‘डिवोर्स’ के टैग से डरती हैं। लेकिन तापसी पन्नू खुद का स्टैंड लेते हुए कोर्ट में डिवोर्स फाइल करती हैं।
इस फिल्म में तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म ‘मुल्क’ के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ दोबारा काम किया है। कास्ट की अगर बात करें तो इसमें तापसी पन्नू के अलावा रतना पाठक शाह, मानव कौल, दीया मिर्जा, तन्वी आजमी और राम कपूर जैसे शानदार सितारे शामिल हैं। इस फिल्म का प्रोडक्शन अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार ने संभाला है। फिल्म 28 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
(साई फीचर्स)

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.