रेडक्रॉस की कार्यशाला आज

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। रेडक्रॉस ईकाई की राष्ट्रीय कार्यशाला शनिवार 15 फरवरी को सुबह 11 बजे से कन्या महाविद्यालय सिवनी में आयोजित की गयी है। इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के अनेक चिकित्सकों का समागम होगा। उनके द्वारा अनेक असाध्य रोग जो कि किशोरी स्वास्थ्य, समस्या एवं निदान पर अपनी बात रखेंगे।

आयोजन समिति की प्रमुख कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.श्रीमति अमिता पटेल एवं रेड रिबिन प्रभारी डॉ.शाहेदा खान ने बताया कि इस कार्यशाला में नागपुर से डॉ.शिल्पा भीवापुरकर, रायपुर से मुख्य वक्ता अजय सिंह (एम्स), डॉ.सत्य प्रकाश दास, जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस अखिल भारतीय आयुर्वेदी संस्थान रायपुर, डॉ.अलंकृता जैन पेरियाडेेंटोलाजिस्टा, भोपाल, महेन्द्र नावंगे माईक्रो बायोलाजी बरकतउल्ला विश्व विद्यालय भोपाल, ऋचा गुमास्ता बायो साइन्स विभाग रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय जबलपुर, महेन्द्र शुक्ला कोहका फाउंडेशन, स्वाती बघेल, डॉ.गजेन्द्र डहरवाल आयुर्वेदिक चिकित्सक सिवनी, डॉ.दीपक अग्रिहोत्री सिवनी, डॉ.पी.सूर्या, डॉ.सुनंदा चौधरी सहित अनेक लोग उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच भी शामिल होंगे।