ग्रामीण देख रहे शौचालय भुगतान की राह

 

डोकररांजी के सरपंच ने लिखा सीईओ को पत्र

(आगा खान)

कान्हीवाड़ा (साई)। डोकररांजी ग्राम में हितग्राहियों के द्वारा ग्राम पंचायत के कर्णधारों के कहने पर शौचलयों का निर्माण तो करा लिया गया किन्तु उन्हें शौचालय की राशि नही मिल पाने के कारण वे यहाँ – वहाँ भटकने पर मजबूर हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें, सरपंच अमित राय और सचिव श्याम तिवारी के द्वारा इस बात का आश्वासन दिया गया था कि शौचालय बनवा लिये जायें तो उन्हें शीघ्र ही राशि प्राप्त हो जायेगी। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच सचिव के इस आश्वासन के बाद उनके द्वारा शौचालयों का निर्माण करवा लिया गया है। अब ग्रमीण इसकी राशि के लिये यहाँ वहाँ चक्कर काट रहे हैं।

इस मामले में डोकररांजी ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि शौचालय निर्माण के लिये आयी पहली किश्त उनके द्वारा हितग्राहियों के खातों में डलवा दी गयी थी, किन्तु उसके बाद शासन स्तर से ही दूसरी किश्त नहीं आने के कारण वे भी कुछ नहीं कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखकर राशि जारी करने की बात कही गयी है।