कोर्ट की पड़ी मार तो सरकार के खजाने में एक दिन में आए 14690 करोड़ रुपये

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)
नई दिल्‍ली (साई)। एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया और टाटा ग्रुप ने भी सोमवार को सरकार को एजीआर बकाए का भुगतान किया। एयरटेल ने वादे के मुताबिक, आज 10 हजार करोड़ जमा किया है, जबकि वोडाफोन आइडिया ने 2500 करोड़ रुपये और टाटा समूह ने 2190 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सुप्रीम कोर्ट ने टेलिकॉम कंपनियों के खिलाफ एजीआर बकाए को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। कंपनियों को 17 मार्च से पहले पूरा बकाया चुकाना है।

लाइसेंस कैंसिल का भी डर

कोर्ट के आदेश पर डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन्स (DoT) की तरफ से साफ-साफ कहा गया कि अगर टेलिकॉम कंपनियां बकाए का भुगतान नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी। ऐसी परिस्थिति में कंपनियों के बैंक डिपॉजिट्स सील की जा सकती हैं। अगली कार्रवाई के रूप में लाइसेंस कैंसिल कर दिए जाएंगे।

एयरटेल ने 10 हजार करोड़ का भुगतान किया

एयरटेल ने बकाए भुगतान के बाद कहा कि वह खुद के आकलन के बाद बाकी बकाए का भुगतान करेगी। एयरटेल पर करीब 35000 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम चार्जेज बकाया है। सुनील मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी ने दूरसंचार विभाग को दिए पत्र में कहा, ‘भारती एयरटेल, भारतीय हेक्साकॉम और टेलीनोर की तरफ से 10000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

वोडाफोन पर करीब 53000 करोड़ का बकाया

वोडाफोन पर करीब 53000 करोड़ रुपये का बकाया है। इसी तरह टाटा ग्रुप पर करीब 9987 करोड़ की लाइसेंस फीस और 3836 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम चार्ज बकाया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते साल 24 अक्टूबर को दिए गए अपने आदेश में तीन महीने (23 जनवरी तक) के भीतर इन कंपनियों को बकाया चुकता करने को कहा था। इसके बाद कंपनियों ने कोर्ट से बकाया चुकाने की समय सीमा फिर से विचार करने की मांग को लेकर एक याचिका दायर की थी, लेकिन उसे शुक्रवार (14 फरवरी) को खारिज कर दिया गया।

जियो कर चुकी है बकाए का भुगतान

टेलिकॉम कंपनियों को सरकार को बकाए के तौर पर 1.47 लाख करोड़ रुपये जमा करने हैं। सरकार को उम्मीद है कि इसमें से 1.13 लाख करोड़ रुपये वसूले जा सकते हैं, क्योंकि शेष राशि जिन कंपनियों पर बकाया है, वे कंपनियां कारोबार पहले ही समेट चुकी हैं। रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल इस समय दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही हैं। रिलायंस जियो कुल बकाए का भुगतान कर चुकी है।