नागपुर में फरारी काटने वाला धराया

 

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। जंगली सूअर का शिकार करने के मामले में फरार स्थायी वारंटी को लखनवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी कई वर्षों से नागपुर में परिवार के साथ रहकर फरारी काट रहा था।

लखनवाड़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि वर्ष 2009 में आरोपी दतनी गाँव निवासी भटा उर्फ राजू पिता सावनलाल ने साथियों के साथ मिलकर जंगली सुअर का शिकार किया था। इस मामले में वह फरार चल रहा था। वर्ष 2018 में कोर्ट ने स्थायी वारंट जारी किया था। इस पर आरोपी की तलाश आरंभ की गयी।

उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर लखनवाड़ा थाना में पदस्थ एएसआई जमुना जावरे, आरक्षक संदीप दीक्षित, मोहसिन आजमी को नागपुर भेजा गया। यहाँ आरोपी परिवार के साथ रहते पाया गया। धारा 09, 39, 51 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपित को गिरफ्तार कर नागपुर से लखनवाड़ा थाना लाया गया है।