(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। लखनवाड़ा पुलिस ने एक कबाड़ी से चोरी का सामान जप्त करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बकोड़ी निवासी राम विलास सनोडिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया था कि बीती एक और दो फरवरी की दरमियानी रात उनके खेत से छः मोटर और 20 बोरी धान किसी अज्ञात के द्वारा चुरा ली गयी है।
पुलिस ने इस मामले की जाँच करते हुए जब सिवनी के समीप जनता नगर में स्थित सलीम पिता बाबू खान के कबाड़े पर गुरूवार 20 फरवरी को दबिश दी तब उसे राम विलास सनोडिया के खेत से चोरी गयी छः मोटरें जप्त करने में सफलता हासिल हो गयी। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि राम विलास के खेत से चोरी गयी 20 बोरी धान का फिलहाल सुराग नहीं मिल सका है। बहरहाल, आरोपी से पुलिस के द्वारा आगे भी पूछताछ की जा रही है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.