मालगाड़ी चालकों की वेतन कटौती पर रोक

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की जबलपुर बेंच ने पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) में कार्यरत नौ मालगाड़ी चालकों की वेतन कटौती पर रोक लगा दी। कैट ने पमरे के महाप्रबंधक सहित अन्य अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा।

जबलपुर के बृजेंद्र अहिरवार, सतना के बूटालाल सहित नौ की ओर से याचिका दायर कर कहा गया कि याचिकाकर्ताओं ने वन टाइम एक्सरसाइजेबल विकल्प के तहत प्रमोशन पर तबादला ठुकरा दिया था। इसके चलते रेलवे ने उनका मूल वेतन कम कर दिया।

साथ ही उन्हें अधिक भुगतान किया गया है, यह कहकर उनके वेतनों से कटौती करने का आदेश दे दिया। अधिवक्ता एपी सिंह ने इसे अनुचित बताया। प्रारंभिक सुनवाई के बाद कैट की बेंच ने उक्त कटौती पर रोक लगाते हुए अनावेदकों से जवाब-तलब किया। रेलवे का पक्ष अधिवक्ता अजय रायजादा ने रखा।