(ब्यूरो कार्यालय)
छिंदवाडा (साई)। छिंदवाड़ा की पार्वतारोही भावना डेहरिया ने होली के दिन 10 मार्च को आस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोजिअस्को फतह कर वहां तिरंगा फहराया और रंग-गुलाल से होली भी खेली।
पर्वतारोही भावना 6 मार्च को ऑस्ट्रेलिया पहुंची थीं और उन्होंने माउंट कोजिअस्को की चढ़ाई शुरू की थी। उन्होंने होली के दिन सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचीं। उन्होंने वहां भारतीय ध्वज तिरंगा फहराने के साथ ही रंग-गुलाल उड़ाया।
इसके अलावा उन्होंने मध्य प्रदेश टूरिज्म और एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए शिखर पर बैनर भी प्रदर्शित किया। वे आस्ट्रेलिया में भारतीय राजदूत से भी मिलीं। भावना 12 मार्च गुरुवार को भोपाल लौटेंगी। गौरतलब है कि इसके पहले भावना ने माउंट एवरेस्ट, दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागुआ और 27 नवंबर, 2019 को दिवाली के दिन अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर तिरंगा फहराया था।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.