असमंजस में पुलिस अधिकारी!

 

दो सप्ताह में बदले सात दर्जन अधिकारी

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक का असर सभी विभागों के साथ पुलिस मुख्यालय में भी देखने का मिल रहा है। अब स्थिति यह है कि जिन पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची पिछले करीब तीन से चार महीनों से गृह मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक रुकी हुई थी वो अचानक जारी होनी शुरु हो गई हैं।

प्रदेश में राजनीतिक उठापटक की शुरुआत 03 मार्च से हुई थी। तब से लेकर अब तक करीब एक दर्जन एएसपी, दो दर्जन डीएसपी समेत दो दर्जन ही निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले हो चुके हैं। इसी बीच डीजीपी का कार्यकाल भी दो साल के लिए बढ़ा दिया है।

राजनीतिक उठापटक के बीच पुलिस अधिकारियों को भी समझ नहीं आ रहा है कि वे करें तो क्या करें। उनमें असमंजस की स्थिति बनी हुई। खासतौर से जिन्हें हाल ही में मैदानी पोस्टिंग मिली है। उन अधिकारियों को समझ नहीं आ रहा है कि वे पदभार संभालें या नहीं। उनका मानना है कि यदि सियासी उठापटक में सरकार बदल जाती है तो हो सकता है उन्हें वापस मुख्यालय में पदस्थ कर दिया जाए। लेकिन वे नई पदस्थापना वाली जगह पर पदभार नहीं भी संभालते हैं तो आखिरकब तक नहीं संभालते हैं।