गणगौर उत्सव के तहत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। अग्रवाल समाज की महिला मण्डल द्वारा गणगौर उत्सव के तहत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिये जारी की गयी एडवाइज़री को ध्यान में रखते हुए स्थगित कर दिया गया है।

राजस्थानी महिला मण्डल व अग्रोहा सखी मंच द्वारा जन जागरूकता दिखाते हुए लूघरवाड़ा स्थित अग्रोहा सेलीब्रेशन में 18 व 24 मार्च को आयोजित गणगौर उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। अग्रवाल समाज व राजस्थानी महिला मण्डल द्वारा प्रत्येक वर्ष परंपरागत रूप से गणगौर उत्सव के तहत भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, लेकिन इस वर्ष देश में फैली कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर यह निर्णय महिला मण्डल द्वारा लिया गया है।

महिला मण्डल के सदस्यों ने बताया कि घरांे में स्थापित गणगौर की पूजा परंपरा अनुसार की जायेगी। विसर्जन के लिये निकलने वाले भव्य जुलूस को इस बार महिला मण्डल ने टाल दिया है। अंतिम दिन 27 मार्च को घरों में विराजित गणगौर का छोटे – छोटे समूह में सरोवर पहुँचकर विसर्जन किया जायेगा।