(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। कुरई थाना क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
मामले के संबंध में थाना प्रभारी गनपत उईके ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम मोहगाँव निवासी लक्ष्मण (47) पिता राम प्रसाद यादव ने बीती रात अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के शरीर पर मारपीट के निशान पाये गये हैं।
बताया जाता है कि लक्ष्मण शराब पीने का आदी था और उसके साथ गाँव के ही जिन दो संदिग्ध आरोपियों ने मारपीट की है उनकी चायपान की दुकान है। बताया जाता है कि चायपान की इस दुकान में कुछ दिनों पहले चोरी की घटना हुई थी जिसमें लगभग दो तीन हजार रूपये की चपत, अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान मालिक को लगायी गयी थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुकान संचालकों को चोरी की इस घटना में लक्ष्मण का हाथ होने का संदेह था जिसके चलते उन्होंने लक्ष्मण की पिटाई कर दी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस पिटाई से घबराये लक्ष्मण ने तनाव में आकर अपने जीवन की इहलीला को फांसी लगाकर विराम दे दिया। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में गंभीरता के साथ जाँच आरंभ कर दी है जिसके बाद ही इस मामले से पर्दा हट सकेगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.