वे नशे में धुत हो चुके होते हैं

संता (बंता जी से)- क्या तुम्हें रात में मच्छर परेशान नहीं करते?

बंता – कतई नहीं।

संता – भला वो कैसे? मुझे तो बहुत परेशान करते हैं।

बंता – मैं रात को शराब पीकर जब बिस्तर पर लेटता हूं तो मच्छर मुझे घेर लेते हैं। पहले तो नशे की हालत में मुझे उनके काटने का पता ही नहीं चलता और जब मैं होश में आता हूं, वे नशे में धुत हो चुके होते हैं।