(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। अप्रैल के महीने में लू चलने के कारण कलेक्टर छवि भारद्वाज ने 15 अप्रैल से स्कूलों को अनिवार्य रुप से छुट्टी के आदेश दिये हैं। ये आदेश पहली से आठवीं क्लास के बच्चों पर लागू होगा। जबलपुर में इन दिनों तापमान 42 डिग्री तक पहुँच गया है।
ज्ञातव्य है कि जबलपुर में गर्मी के कारण बच्चों और बुजुर्गों को इससे काफी परेशानी हो रही है। जबलपुर में पिछले कुछ दिनों से पारा 42 डिग्री के पार चला गया है। इसे देखते हुए कलेक्टर छवि भारद्वाज ने 15 अप्रैल से स्कूलों को अनिवार्य रुप से छुट्टी के आदेश दिये हैं। ये आदेश पहली से आठवीं क्लास के बच्चों पर लागू होगा। इस संबंध में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वो इस संबंध में आदेश जारी करें।
उठ रही पूरे प्रदेश में यही माँग : मध्य प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में गर्मी के तेवर ऐसे ही हैं। पूरा प्रदेश लू की चपेट में है। इधर शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी भी लगा दी गयी है। कई जिलों में और कर्मचारियों की जरूरत है। मौसम को देखते हुए पूरे प्रदेश में माँग की जा रही है कि गर्मियों की छुट्टियां 15 अप्रैल से घोषित कर दी जायें।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.