ओलों-बारिश से फसलों को नुकसान

 

बिजली गिरने से छह लोगों की मौत

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। महाकोशल-विंध्य में गुरुवार को मौसम बिगड़ा और ओला-बारिश से हजारों हेक्टेयर में लगी फसलों और सब्जियों को नुकसान पहुंचा है।

वहीं, बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। बिजली दमोह, शहडोल और मंडला जिले में गिरी और सभी जगह दो-दो लोगों की मौत हुई है। सड़कों और खेतों में ओलों की परत जम गई। ये हालात महाकोशल के डिंडौरी, सिवनी, मंडला, कटनी, नरसिंहपुर, बालाघाट, जबलपुर और विंध्य के शहडोल, अनूपपुर, उमरिया और सीधी जिले में देखने को मिले।

सिवनी : 60 से अधिक गांवों में गिरे ओले

जिले के 60 से अधिक गांवों में बारिश के साथ चने व आंवले के आकार के ओले गिरे। केवलारी क्षेत्र के गांव अधिक प्रभावित हुए। राजस्व अधिकारियों ने पटवारियों को आकलन के निर्देश दिए हैं।

उमरिया : 20 मिनट तक गिरे ओले

उमरिया में सुबह 8.45 बजे से लगभग 20 मिनट तक ओले गिरे वहीं 12 बजे तक लगातार बारिश होती रही। । ओला गिरने से फसलों को खासा नुकसान हुआ है।

मंडला : दलहनी फसलों को नुकसान

जिले के निवास, घुघरी, मंडला तहसीलों में कई जगह बारिश हुई है। वहीं चने के आकार के ओले भी गिरे हैं। इससे दलहनी फसलों को नुकसान है। आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हुई है।

दमोह में भी फसलें प्रभावित

दमोह जिले में बारिश और ओलावृष्टि से फसलें तबाह हो गईं वहीं गाज गिरने से जबेरा जनपद अंतर्गत दो लोगों की मौत हो गई। सिग्रामपुर के कलूमर में मुके श और बंशीपुर में सुरेंद्र सिंह की मौत हुई है।

बालाघाट : लामता क्षेत्र में नुकसान

 

लामता क्षेत्र में तेज बारिश के साथ आंवले के आकार के ओले गिरे। इससे खेत में बची फसल भी बर्बाद हो गई है।

नरसिंहपुर : गेहूं की फसल आड़ी हुई, चना, मसूर की कटाई रुकी

जिले में गेहूं, चना, मसूर की कटाई का कार्य प्रभावित हुआ है। जिन खेतों में गेहूं की फसल कटने के लिए तैयार है वह बारिश के साथ बीते दिनों हुई ओलावृष्टि से कई स्थानों पर आड़ी हो गई है। गोटेगांव तहसील में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ बिनौली गिरने से किसान चिंतित दिखे।

जबलपुर में भी नुकसान

जबलपुर में सुबह 8.30 बजे से ओलावृष्टि और बारिश से शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में गेहूं व चने की फसल पर असर हुआ है।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.