कोरोना वायरस : आधार केन्द्रों के संचालन हेतु दिशा निर्देश जारी

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनज़र यूआईडीएआई, नई दिल्ली द्वारा आधार केन्द्र संचालकों को दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।

सभी संचालकों को परिसर और समस्त उपकरणों को प्रति दिन सेनेटाइज करने के लिये निर्देशित किया गया है तथा आधार केन्द्र के सभी ऑपरेटर एवं स्टाफ को समय – समय पर हाथों को साबुन या सेनेटाइज़र की सहायता से साफ रखने की समझाइश दी गयी है। आधार केन्द्र पर आने वाले निवासियों को बायोमेट्रिक उपकरणों के उपयोग करने से पहले अपने हाथों को साबुन एवं पानी से धोने के लिये प्रोत्साहित करने की बात कही गयी है।

इसके साथ ही ऑपरेटर को प्रत्येक नामांकन, अद्यतन के बाद बायोमेट्रिक उपकरणों को साफ करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी तरह सर्दी, खांसी एवं छीक आदि से पीड़ित किसी भी स्टाफ को स्वस्थ्य होने के उपरांत ही आधार सेंटर में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। कोई आगंतुक बुखार, सर्दी, खांसी और सांस लेने की कठिनाई से पीड़ित है तो उसे ठीक होने के बाद ही आने की सलाह देने की बात कही गयी है। प्राप्त जानकारी में कहा गया है कि किसी भी आधार केन्द्र पर भीड़ एकत्रित करने की अनुमति नहीं दी जायेगी।