जानें नई गाइडलाइंस
(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। कोरोना वायरस के रिस्क के बीच दिल्ली मेट्रो ने अपने शेड्यूल में बदलाव किया है। ये बदलाव सिर्फ सोमवार (23 मार्च) के लिए किया गया है। उस दिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक हर 20 मिनट पर मेट्रो आएगी। इसमें सिर्फ अस्पताल, फायर डिपार्टमेंट, पुलिस, बिजली जैसी जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही ट्रेवल कर पाएंगे। सुबह 8 से 10 बजे तक मेट्रो सबके लिए ओपन रहेगी। दिल्ली सरकार के निर्देशों के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ये चेंजेस किए हैं।
शुरुआती दो घंटों में DMRC की प्राथमिकता होगी कि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ‘सोशल डिस्टेंसिंग‘ फॉलो करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचे। अगले दो घंटों में आम जनता जिनके लिए ट्रेवल करना बेहद जरूरी है, वे जा सकेंगे। DMRC से लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और घर पर रहें। मेट्रो का इस्तेमाल तभी करें तब बेहद जरूरी हो।
23 मार्च के लिए ये हैं नई गाइडलाइंस
सुबह 6 से 8 बजे तक : इन दो घंटों के बीच सभी लाइन्स पर मेट्रो 20 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर मिलेगी। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं जैसे अस्पताल, फायर ब्रिगेड, पुलिस और बिजली से जुड़े लोगों को ही एंट्री मिलेगी। उन्हें स्टेशन पर आइडेंडिटी कार्ड दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
सुबह 8 से 10 बजे तक : इस दौरान ट्रेनें सामान्य फ्रीक्वेंसी पर चलेंगी। आम जनता भी सफर कर सकती है। कोई आईडी नहीं मांगी जाएगी।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक : इन 6 घंटों के बीच कोई मेट्रो नहीं चलेगी। हालांकि वे ट्रेनें जो सुबह 10 बजे अपने ऑरिजिन स्टेशन से चलीं थीं, वे मंजिल तक पहुंचेंगी।
शाम 4 से रात 8 बजे तक : सभी लाइनों पर मेट्रो सर्विस मिलेगी। आम जनता सफर कर पाएगी।
रात 8 बजे के बाद : किसी लाइन पर कोई ट्रेन नहीं चलेगी। 8 बजे जो आखिरी ट्रेन होगी, वह अपनी मंजिल तक जाएगी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.