शत प्रतिशत सफल रहा जनता कफ्यू

टोटल लॉक डाऊन में देना होगा कुछ छूट

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रविवार 22 मार्च को सुबह से रात तक जनता से घरों से न निकलने की अपील को पूरा पूरा समर्थन मिला। रविवार को सड़कें पूरी तरह सूनी रहीं, लोग घरों से नहीं निकले।

रविवार को सुबह से ही सड़कें पूरी तरह सुनसान नजर आईं। शाम को पांच बजे तक सड़कों पर इक्का दुक्का लोग ही दिखाई दिए। दिन भर पुलिस या सरकारी वाहन सड़कों पर नहीं दिखे। जनता के द्वारा खुद ही स्वस्फूर्त बंद कराया गया, जिससे प्रशासन को भी परेशानी नहीं हुई।

दिन में दवाओं की दुकाएं अवश्य खुली दिखीं। अत्यावश्यक सेवाओं के चलते दवाओं की दुकानें खुलीं और जरूरतमंद लोगों को दवाएं लेने के लिए यहां वहां भटकना नहीं पड़ा।

टोटल लॉक डाऊन की अवधि 25 मार्च की रात 12 बजे तक बढ़ा दी गई है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि टोटल लॉक डाऊन के दौरान सुबह या शाम को कुछ समय के लिए बाजार में कुछ दुकानों को न केवल खुलवाया जाए वरन इसके समय की मुनादी पहले से ही करवा दी जाए ताकि लोग अपनी जरूरत के सामने को खरीद सकें।