(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बाहर से आए 1206 व्यक्तियों की उनके घरों में जाकर स्क्रीनिंग की गई है। जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं, सभी व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ है।
इसी तरह जिले में स्क्रीनिंग हेतु कुल 8 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। जिनमें बाहर से आने वाले लोगों की सतत रूप से स्क्रीनिंग की जा रही है तथा कुल 9 आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं।
सिवनी जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी पॉजिटिव केस नहीं पाया गया हैं। सभी जिले वासियों से अपील की गई है कि संक्रमण से बचाव के लिए टोटल लॉक डाउन का पालन करें, बिना जरूरत के घर से बाहर न निकलें।