तबलीगी जमात की वजह से 4.1 दिन में दोगुने हो रहे कोरोना केस

नहीं तो 7.4 दिन में होते: स्वास्थ्य मंत्रालय

(ब्‍यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार से अब तक देश में कोविड-19 के 472 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 11 लोगों की मौत भी हुई है। अब तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 3,374 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। इनमें से 267 लोग ठीक भी हो चुके हैं जबकि 79 लोगों की जान जा चुकी है।

तो आठवें दिन दोगुने होते केस

स्वास्थ्य मंत्रालय में जॉइंट सेक्रटरी लव अग्रवाल ने डेली ब्रीफिंग में बताया कि अब तक देश के 274 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात का मामला नहीं होता तो भारत में संक्रमण की दर काफी धीमी होती।

मलेशिया भाग रहे तबलीगी जमात के 8 लोग पकड़े

अग्रवाल ने कहा, ‘कोविड-19 के मामले वर्तमान में औसतन 4.1 दिन में दोगुने हो गए हैं, अगर तबलीगी जमात का मामला नहीं होता तो दोगुने होने में औसतन 7.4 दिन का समय लगता।

75 लाख लोगों को दिया जा रहा खाना

गृह मंत्रालय में जॉइंट सेक्रटरी पुण्य सलीला श्रीवास्तव ने बताया कि 75 लाख लोगों को खाना पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देशभर में सभी राज्यों में कुल 27,661 रिलीफ कैंप और शेल्टर बनाए गए हैं। इनमें से 23,924 को सरकार चला रही है, जबकि 3,737 का इंतजाम गैरसरकारी संगठनों ने किया है। श्रीवास्तव ने बताया कि इन कैम्पों में 12.5 लाख लोगों को रखा गया है।

सरकारों, NGO की तरफ से लगाए गए हैं 19000 फूड से ज्यादा कैंप

इसके अलावा 19,460 फूड कैंप भी लगाए गए हैं। इनमें से 9.951 का संचालन सरकार कर रही है जबकि 9509 का संचालन एनजीओ कर रहे हैं। 13.6 लाख मजदूरों को उनके इम्पलॉयर या इंडस्ट्री की तरफ से शेल्टर और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.