तल्ख होने लगी धूप, बादलों के चलते गर्मी का असर कम

बदल रहा मौसम, रविवार से बढ़ सकता है रात का पारा

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। अप्रैल का दूसरा सप्ताह भी समाप्त होने को आ रहा है। अब धूप तेज होने लगी है। सूरज की किरणों का प्रभाव बढऩे के साथ मौसम में परिवर्तन हो रहा है। धीरे-धीरे तापमान बढ़ रहा है। दोपहर में हवा गर्म होने लगी है।

शहर में गुरुवार को सुबह से आसमान साफ रहा। दोपहर को दो बजे के करीब आसमान में अचानक काले बादल मंडराए। इसके बाद कुछ देर तक बादलों और सूरज के बीच लुका-छिपी चली। नमी भरी तेज हवा के चलने से शाम को मौसम में बदलाव आया। बादलों की आवाजाही से तापमान सामान्य के करीब ही बना रहा।

मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि एक-दो दिन दोपहर के समय हल्के बादल छाने के साथ ही तेज हवा चल सकती है।