कल से आरंभ होगा गेहूॅ उपार्जन का काम

सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाईन का पालन होगा सुनिश्चित

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य 15 अप्रैल से 30 मई तक किया जाना है। जिले में लगभग 61 हजार किसानों द्वारा गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन कराया गया है।

जिले में 98 उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए है। जिले में गेहूं उपार्जन की सम्पूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली गयी है तथा सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),उपायुक्त सहकारिता, जिला विपणनअधिकारी, जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाेरेशन, खरीदी प्रभारियों के साथ ही उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारियों कोपृथक-पृथक दायित्व सौंपे गये है।

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उपार्जन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाईन के पालन कराए जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया है। लाक डाउन होने की स्थिति में उपार्जन कार्य में संलग्न अधिकारियों, कर्मचारियों को संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा पास जारी किए जाएंगे।

किसानों को सूचित किया जाता है कि उपार्जन केन्द्रों पर केवल एसएमएस प्राप्त किसानों से ही उपज की तौल की जाएगी, प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर प्रारंभ में 06 किसानों को एसएमएस प्रतिदिन प्रेषित किए जावेंगे, जिसमें प्रथम पाली (प्रातः 10.00 से 01.30) में 03 किसानों एवं द्वितीय पाली (अपरान्ह 02.00 से 05.30) में 03 किसानों से उपार्जन किया जावेगा। किसानों को एसएमएस एनआईसी भोपाल स्तर से किए जावेंगे। किसानों को उपज विक्रय का एसएमएस उनके मोबाईल पर भेजा जाएगा तथा उपार्जन प्रभारी द्वारा इन किसानों की सूची पटवारी, सचिव ग्राम पंचायत, रोजगार सहायक को भी उपलब्ध कराई जाएगी।

किसानों से अपील की गयी है कि एसएमएस प्राप्त होने के उपरांत ही अपनी उपज विक्रय हेतु उपार्जन केन्द्र पर लाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। उपार्जन केन्द्रों पर सेनेटाइजर अथवा साबुन की व्यवस्था की गई है। किन्हीं कारण यदि कोई किसान निर्धारित तिथि को उपार्जन केन्द्र पर नहीं पहुंच पाते है, तो उन्हें शीघ्र ही पुनः अवसर दिया जाएगा। अतः उपार्जन केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ न लगाए। प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु उपार्जन केन्द्रों पर उपस्थित समस्त कर्मचारियो, हम्माल, तुलावटी तथा किसानों को मास्क लगाए तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.