दीपक सक्सेना बने विधायक प्रतिनिधि

(ब्‍यूरो कार्यालय)

छिंदवाडा (साई)। छिंदवाड़ा। पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक दीपक सक्सेना को पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा से वर्तमान विधायक कमल नाथ का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। इस आशय के लिए खुद कमलनाथ ने जबलपुर संभाग आयुक्त को पत्र लिखा हैा

गौरतलब है कि खुद दीपक सक्सेना छिंदवाड़ा के विधायक रह चुके हैं। कमलनाथ के लिए उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दिया था, कांग्रेस सरकार में भी दीपक सक्सेना को अहम पद मिलने का इंतजार उनके समर्थक करते रहे। जिसके बाद अब इस निर्णय के बाद पूर्व विधायक के समर्थकों में जोश का माहौल है।

दीपक सक्सेना पांच बार विधायक रह चुके हैं। कांग्रेस सरकार बनने पर उन्हें प्रोटेम स्पीकर भी बनाया गया था। इस बारे में दीपक सक्सेना से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो श्री नाथ के निर्देशों का पालन करेंगे और कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों में लगातार कार्य करते रहेंगे।

विधानसभा चुनाव के बाद जब प्रदेश में कमल नाथ की सरकार बनी तो छिंदवाड़ा का डंका पूरे प्रदेश में बजा, छिंदवाड़ा मॉडल को लेकर भी खासी चर्चा हुई, लेकिन अब सत्ता परिवर्तन के साथ ही जिले के समीकरण भी बदल गए हैं। यहां सातों विधायक कांग्रेस पार्टी के हैं, सांसद नकुल नाथ भी कांग्रेस पार्टी से आते हैं। महापौर जरूर बीजेपी की कांता सदारंग थी, लेकिन अब वहां भी कार्यकाल पूरा होने के कारण प्रशासक की नियुक्ति की गई।

मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने के कारण कोई प्रभारी मंत्री भी नहीं है। हाल ही में कोरोना वायरस को लेकर हुई क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में प्रतिनिधित्व के लिए कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू को बैठक में बुलवाया। इस बैठक में भी टकराव की स्थिति नजर आई और सांसद के प्रतिनिधि संजय श्रीवास्त के बैठक में मौजूद होने को लेकर खासी बहस भी हुई।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.