इंदौर की तर्ज पर सिवनी में रेडक्रास से दिया जा सकता है मानदेय
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सिवनी के पांच चिकित्सकों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. मेश्राम के द्वारा 23 अप्रैल तक सीएमएचओ कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए जाने के बाद पंाच में से चार चिकित्सकों के द्वारा सीएमएचओ कार्यालय में उपस्थित दी गई है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. मेश्राम से जब समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा इस संबंध में जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा यह कह दिया गया कि इस बारे में विस्तृत जानकारी जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. वी.के. नावकर के द्वारा दी जाएगी।
जब उनसे यह कहा गया कि डॉ. नावकर इस बारे में विस्तार से जानकारी कैसे दे सकते हैं, जबकि आदेश सीएमएचओ कार्यालय के द्वारा दिया गया था, और उन्हें अपनी तैनाती सीएमएचओ कार्यालय में दी जाना था। इस पर उनके द्वारा बताया गया कि डॉ. विमलेश चौधरी के अलावा बाकी चिकित्सकों ने बुधवार को अपनी आमद उनके कार्यालय में दे दी है। उनके द्वारा सभी चिकित्सकों को सिविल सर्जन के अधीन कर दिया गया है।
जब उनसे यह पूछा गया कि उक्त आदेश के बारे में (जैसा कि आदेश में प्रतीत हो रहा है) जिलाधिकारी कार्यालय को इसकी सूचना क्यों नहीं दी गई! इस पर उनके द्वारा कहा गया कि यह आदेश जिलाधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देश पर ही निकाला गया है अतः उन्हें प्रथक से सूना देना औचित्यहीन ही है।
सीएमएचओ से जब यह पूछा गया कि क्या इन निजि चिकित्सकों जो अपनी सेवाएं अस्पताल में देंगे, को किसी तरह के मानदेय देने का प्रावधान है! इस पर उन्होंने कहा कि इन चिकित्सकों को बिना किसी पारिश्रमिक के ही अपनी सेवाएं देना होगा।
सीएमएचओ कार्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इंदौर में जिन निजि चिकित्सकों की सेवाएं प्रशासन के द्वारा ली जा रही है उन्हें रेडक्रास के जरिए सम्मानजनक मानदेय देने की व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन से अपील है कि इस तरह की व्यवस्था सिवनी में भी लागू की जा सकती है। बाद में यह चिकित्सकों पर निर्भर करता है कि वेे उस मानदेय को स्वीकार करते हैं या रेडक्रास को यह राशि दान में दे देते हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.