मौसम के तेवर लोगों की समझ से बाहर, खुले में रखा है गेहूॅ!
(महेश रावलानी)
सिवनी (साई)। सिवनी जिले में पिछले कुछ दिनों से मौसम का संतुलन गड़बड़ाया हुआ है। कहीं बारिश तो कहीं तेज हवाएं चल रही है। फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।
पिछले एक माह में दो-तीन बार ऐसा हुआ है, जब अचानक बारिश और तेज हवाओं से किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा कट चुकी फसलें भी पानी में भींग गई थी। इसके अलावा मौसम विभाग ने आने वाले वक्त में भी लोगों को सचेत रहने को कहा है।
चक्रवात का असर : मौसम विभाग क सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रद ेश में बने चक्रवात और उत्तर प्रदेश से तमिलनाडू तक सक्रिय द्रोणिका के असर से शनिवार एवं रविवार को मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर बौछारें भी पड़ीं।
पूर्वी मध्य प्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक बनी द्रोणिका, अब फिर से बदलेगा मौसम : सूत्रों का कहना है कि पूर्वी मध्य प्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक बनी द्रोणिका के चलते रविवार शाम मौसम बदल गया। शाम छह बजे के करीब हल्के बादल मंडराए। उसके साथ हवा की गति तेज होने लगी।
कुछ ही देर में धूल भरी तेज हवा चलने लगी। शहर के अलग-अलग हिस्से में धूल भरी हवा की रफ्तार कम-ज्यादा थी। इस दौरान कहीं-कहीं पर छिटपुट वर्षा भी हुई। इससे मौसम पूरी तरह बदल गया। आसपास के क्षेत्रों में बारिश के बाद नमी भरी हवा आई। बादलों की आवाजाही के बीच तापमान सामान्य से नीचे बना रहा। उत्तरी हवा के कारण दिन में गर्मी कम थी।
सूत्रों के अनुसार उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवात बना हुआ है। पंजाब और हरियाणा के ऊपर भी चक्रवात है। इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक द्रोणिका बनी हुई है। इसके प्रभाव से रविवार की शाम को मौसम में परितर्वन आया है। सोमवार को सम्भाग के जिलों में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी और हल्की वर्षा की सम्भावना है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.