प्रशासन के आदेश उड़ते दिख रहे हवा में!

जिला मुख्यालय के आसपास ही धड़ल्ले से जल रही नरवाई

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। जिला जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा जारी की जाने वाली विज्ञप्तियों में नरवाई को न जलाए जाने की बात कही जा रही हो पर जिला मुख्यालय के आसपास ही चारों ओर नरवाई जल रही है।

किसान कल्याण विभाग के द्वारा लगातार ही नरवाई न जलाने की बात कही जा रही है। इसके बाद भी इस बात को देखने सुनने के लिए कोई भी अधिकारी तैनात नहीं है। जिला मुख्यालय के आसपास ही चारों ओर नरवाई जमकर जलाई जा रही है। चारों ओर उठते धंुए को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन की अपील और निर्देशों को कितनी ईमानदारी से पालन करवाया जा रहा है।

जिला मुख्यालय को चारों ओर से घेरने वाले बायपास पर चलते हुए आसपास नजर डाली जाए तो चारों ओर नरवाई जलती साफ दिखाई दे जाती है।  नरवाई के साथ घास फूस के तिनके हवा में उड़ते हैं और जिला मुख्यलय में लोगों के घरों में कचरे के रूप में ये गिर रहे हैं।

रात के समय अगर बायपास का चक्कर लगा लिया जाए तो आसपास उठती आग को साफ तौर पर देखा जा सकता है। चारों ओर उठ रही आग की लपटें किसी न किसी अनहोनी की आशंकाओं को जन्म देती दिख रही हैं। नागपुर रोड बायपास से छिंदवाड़ा रोड बायपास होते हुए जबलपुर रोड बायपास तक नए बायपास के आसपास भी नरवाई जलती देखी जा सकती है। इसके अलावा पुराने बायपास पर भी नरवाई जलती दिख रही है।

जानकारों का कहना है कि जिले में पदस्थ विभागाधिकारियों के द्वारा समय समय पर निर्देश जारी तो कर दिए जाते हैं पर इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित हो भी रहा है अथवा नहीं, इस बारे में देखने सुनने की फुर्सत किसी को नहीं है। नरवाई जलाने से अग्निकाण्ड का खतरा भी मण्डराता दिख रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन के ध्यानाकर्षण की जनापेक्षा व्यक्त की है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.