किसानों की सुविधाओं पर हो फ़ोकस : डॉ बिसेन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। बालाघाट सिवनी सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन ने सायलो खरीदी केंद्र सरगापुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं वहाँ उपस्थित किसानों से चर्चा कर उपार्जन में आ रही परेशानियों को सुन अधिकारियों कर्मचारियों से मौके पर निराकरण कराया।

डॉ बिसेन ने किसानों एवं अधिकारियों कर्मचारियों से कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करने की बात कहीं। यह जानकारी सांसद के निज सचिव सतीश ठाकरे ने देते हुए बताया कि समर्थन मूल्य में गेहूं उपार्जन की समीक्षा करते हुए डॉ बिसेन ने अधिकारी कर्मचारियों को ख़रीदी में उपार्जन के मानकों का विशेष ध्यान रखने के साथ गेहूं की क्वॉलिटी गेट पर ही तय करने का निर्देश दिया ताकि प्रवेश के बाद किसानों को परेशानी का सामना करना ना पड़े।उन्होंने किसानों की समस्या का मौके पर निराकरण करते हुए निर्देश दिया कि प्रतिदिन कम से कम 12हज़ार क्विंटल गेहूं की खरीदी की जाए।

डॉ बिसेन ने उपार्जन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि उपार्जन केंद्र में किसानों की सुविधा एवं सुरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन कराया जाए।उन्होंने उपार्जन केंद्र में साबुन सेनेटाइज़र एवं मास्क की समुचित व्यवस्था की जाए।निरीक्षण के दौरान जिला अपूर्ति अधिकारी सनत कुमार मिश्रा, उपार्जन केंद्र प्रभारी, कर्मचारी एवं परसराम सनोडिया, नितेन्द्र बघेल विट्ठल प्रसाद सनोडिया, रंजीत सिंह बघेल उपस्थित थे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.