दुकानदारों को दिया जाए सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने का प्रशिक्षण
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। टोटल लॉक डाउन फेज 02 की अवधि तीन मई को पूरी होने वाली है। इसके बाद अगर लॉक डाउन को खोला गया तो उसके बाद किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा, इसके लिए प्रशासन को अभी से होम वर्क करने की महती जरूरत महसूस हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा टोटल लॉक डाउन फेज वन 14 अप्रेल तक लागू किया गया था। इसके बाद फेज टू में इसे बढ़ाकर 03 मई तक कर दिया गया है। तीन मई के बाद अगर लॉक डाउन नहीं बढ़ाया गया तो बाजार खुल सकते हैं। अगर बाजार खुले तब प्रशासन को ज्यादा मुस्तैद रहना पड़ सकता है।
प्रशासन के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि टोटल लॉक डाउन के खुलने के पहले प्रशासन को इसके लिए तैयारियां मुकम्मल करने की आवश्यकता है। वैसे तो प्रशासन को लगभग एक सप्ताह पहले से ही इस तरह की तैयारियां आरंभ कर देना चाहिए था।
सूत्रों की मानें तो प्रशासन को चाहिए कि वह या तो व्यापारी संघों की बैठक लेकर उन्हें भविष्य की कार्ययोजना से आवगत कराए कि अगर लॉक डाउन खुला तब दुकानदारों को सामाजिक दूरी का पालन किस तरह कराया जाना है। वर्तमान में प्रशसन की कार्यप्रणाली देखकर यह प्रतीत नहीं हो रहा है कि प्रशासन इस दिशा में फिकरमंद है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.