(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। छपारा से गणेशगंज के बीच नए बने फोरलेन पर दुर्घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। इस हिस्से में अनेक दुर्घटनाओं के घटित होने के बाद भी अब तक एनएचएआई के द्वारा किसी तरह की सुध न लिया जाना आश्चर्य का ही विषय माना जा रहा है।
छपारा बंजारी के पास मंगलवार दोपहर तकरीबन 03 बजे अनियंत्रित कार सड़क किनारे पुलिया के पास पलट गई। हादसे में चार व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। छपारा थाना प्रभारी नीलेश परतेती ने बताया है कि कार क्रमांक केए 03 एनक्यू 7035 में कर्नाटक बैंगलुरू पांच व्यक्ति सवार होकर उत्तर के अमेठी जा रहे थे।
इसी दौरान बंजारी के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची छपारा पुलिस ने अन्य तीन घायलों को 108 वाहन की मदद से छपारा अस्पताल पहुंचाया।
यहां प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान रास्ते में ही एक घायल की मौत हो गई।
जिला अस्पताल पहुंचने पर एक अन्य घायल ने भी दम तोड़ दिया। गंभीर र्स्प से घायल का इलाज अस्पताल में जारी है। हादसे में मरने वालों में पंकज यादव, वर्स्ण कुमार, दयादीन व जितेंद्र अवस्थी शामिल है। वहीं जितेंद्र का भाई अंशू उर्प दुर्गेश अवस्थी गंभीर रूप से घायल है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.