कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय सहित अन्य केन्द्रों को निरीक्षण

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला चिकित्सालय सिवनी में ऑक्सीजन सुविधा सहित 100 बेड तथा सम्पूर्ण जिले में 550 से अधिक आईसोलेशन बेड तथा मरीजोपचार हेतु अन्य व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जा रही है।

इसमें एएनएम एवं जेएनएम ट्रेनिंग सेंटर सिवनी में 250 तथा परतापुर ओबीसी हॉस्टल पर 90 तथा बींझावाड़ा स्थित ट्रॉयबल हॉस्टल में 118 बेड चिन्हांकित किए गए हैं। जिनकी व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा मंगलवार 12 मई को जिला चिकित्सालय सहित अन्य आईसोलेशन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील दुबे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के.पी.लखेरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी.मेसराम, सिविल सर्जन डॉ. विनोद नावकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जिला चिकित्सालय सिवनी, एएनएम एवं जेएनएम ट्रेनिंग सेंटर तथा ओबीसी एवं ट्रॉयबल हॉस्टल पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर बिजली, पेयजल आपूर्ति एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने परतापुर स्थित ओबीसी हॉस्टल पहुंच मार्ग के सुधार के भी निर्देश दिए। इसी तरह प्रत्येक केन्द्र में बिजली फिटिंग की जाँच कर आवश्यक मारम्मत कार्य करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.