जेल में बंद पति से कराई मुलाकात, बाद में नपे
(ब्यूरो कार्यालय)
ग्वालियर (साई)। लॉकडाउन में ग्वालियर जेल के डिप्टी जेलर ने सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाई हैं। कोरोना वायरस की वजह से जेल में किसी भी कैदी से उनके परिजन मुलाकात नहीं कर सकते हैं।
ग्वालियर जेल में डिप्टी जेलर ने एक कैदी की मुलाकात उसकी पत्नी से करवाई है। उसके बाद डिप्टी जेलर ने कैदी की पत्नी के साथ अपने चैंबर में बैठकर लंच भी किया। लंच करते हुए डिप्टी जेलर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो सामने आने के बाद जेल महकमे में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को एक विशेष पास के जरिए ग्वालियर जेल में 2 महिलाओं की एंट्री हुई थी। यह पास जेलर मनोज साहू ने जारी किया था, जबकि कोरोना की वजह से कैदियों से मुलाकात पर पाबंदी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेल में प्रवेश के दौरान दोनों महिलाओं की स्क्रीनिंग भी नहीं हुई थी। जेल के अंदर महिलाओं की मुलाकात उनके पतियों से करवाई गई।
वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में दिख रही महिला, जेल में बंद कैदी गुरमीत कुकरेजा की पत्नी है। गुरमीत फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर रेड डालने के मामले में आरोपी है। उसकी पत्नी को डिप्टी जेलर ने वीवीआईपी ट्रीटमेंट जेल के अंदर दिया है। बताया जा रहा है कि वीडियो जेल के ही एक कर्मी ने बनाया है।
जेलर की सफाई
वहीं, वीडियो सामने आने के बाद जेलर मनोज साहू ने कहा है कि गुरमीत कुकरेजा की पत्नी ही सिर्फ जेल में आई थी। उसने पति को दवा देने के लिए परमिशन ली थी। पति से मुलाकात नहीं करवाई गई है। मुलाकात बंद है, इसलिए उसे ऑफिस में बैठा दिया गया।
डिप्टी जेलर का ट्रांसफर
विवाद बढ़ने के बाद डिप्टी जेलर प्रभात कुमार का ट्रांसफर कर दिया गया है। प्रभात कुमार को सागर भेज दिया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। डिप्टी जेलर ने इस दौरान कोविड-19 के लिए जारी प्रोटोकॉल का पालन भी नहीं किया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.