भाई ने उतार दिया भाई को मौत के घाट!

 

जमीनी विवाद बना हत्या का कारण

(ब्यूरो कार्यालय)

उगली (साई)। उगली थानांतर्गत कनारी ग्राम में एक भाई के द्वारा अपने अग्रज पर इस तरह वार किया कि अग्रज के प्राण पखेरू ही उड़ गये।

पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि कनारी ग्राम के 45 वर्षीय द्वारका प्रसाद शांडिल्य के साथ उनके अनुज श्रवण का जमीनी विवाद चल रहा था। घटना के समय घर पर कोई नहीं था और द्वारका प्रसाद घर में विश्राम कर रहे थे। मौके का फायदा उठाते हुए श्रवण के द्वारा द्वारका प्रसाद पर कुदाली से वार कर दिया गया, जिससे उनका सिर फट गया।

सूत्रों ने बताया कि सिर पर चोट लगने के चलते द्वारका प्रसाद बेहोश हो गये। इसकी जानकारी लोगों के द्वारा 108 एंबूलेंस को दिये जाने पर ईएमटी दीपक घिडोडे और पायल जितेंद्र सिंह बघेल के द्वारा उनका प्रथमिक उपचार किये जाने के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान द्वारका प्रसाद ने दम तोड़ दिया। पुलिस के द्वारा शव परीक्षण किया जाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।

बताया जाता है कि श्रवण कुमार के द्वारा पिछले विधान सभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ा गया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस घटना को कारित करने के बाद श्रवण कुमार ने पुलिस थाने जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.