आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में शरद खरे से शुक्रवार 19 जून का राष्ट्रीय स्तर का आडियो बुलेटिन.
देश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की तादाद 03 लाख 82 हजार 399 पहुंच गई है। इसमें से सक्रिय मरीजों की तादाद 01 लाख 63 हजार 896 एवं रिकव्हर्ड मरीजों की तादाद 02 लाख 05 हजार 840 है। कोरोना महामारी के चलते देश में र्हुइं मृत्यु का आंकड़ा अब 12 हजार 615 हो गया है।
जिन राज्यों में मरीजों की तादाद पांच हजार से अधिक है उनमें महाराष्ट्र में 01 लाख 20 हजार 504 मामलों में से 53 हजार 902 एक्टिव मरीज हैं।
तमिलनाडू में 52 हजार 334 मामलों में से 23 हजार 68 एक्टिव मरीज, दिल्ली में 49 हजार 979 में से 26 हजार 669 एक्टिव मरीज, गुजरात में 25 हजार 658 इसमें से 06 हजार 239 एक्टिव मरीज, उत्तर प्रदेश में 15 हजार 785 में से 05 हजार 659 एक्टिव मरीज एवं राजस्थान में 13 हजार 909 में से 02 हजार 777 एक्टिव मरीज हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के अब तक 12 हजार 735 केस सामने आ चुके हैं जिनमें से 05 हजार 216 एक्टिव मामले हैं। मध्य प्रदेश में 11 हजार 426 मामलों में से 02 हजार 308 एक्टिव मरीज हैं। हरयाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 09 हजार 333 हो गयी है जिनमें से 04 हजार 628 एक्टिव मरीज है। हरयाणा के बाद कोरोनो के मरीजों के मामले में आंध्र प्रदेश इस सूची में शामिल हो गया है जहां कोरोना के अब 07 हजार 944 मामले सामने आ चुके हैं इनमें से 03 हजार 960 एक्टिव मरीज हैं। स्थिति की गंभीरता को इसी से समझा जा सकता है कि कल तक आंध्र प्रदेश में कोरोना के मामले कर्नाटक से कम थे लेकिन आज आंध्र प्रदेश कर्नाटक से उपर दिखायी दे रहा है। आपको बता दें कि कर्नाटक में अब तक 07 हजार 944 मामले कोरोना के मिले हैं जिनमें से 02 हजार एक्टिव मरीज हैं। बिहार में 07 हजार 178 संक्रमित मामलों में से 02 हजार 31 एक्टिव, जम्मू काश्मीर में कुल 05 हजार 555 मामलों में से 02 हजार 340 एक्टिव मरीज हैं।
—–
मध्य प्रदेश में राज्य सभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं। ये नतीजे बीजेपी के पक्ष में रहे हैं। बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत हासिल की है। कुल 206 विधायकों ने इस चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया है। वहीं, कांग्रेस के सिर्फ एक उम्मीदवार को चुनाव में जीत मिली है। फूल सिंह बरैया चुनाव हार गए हैं। चुनाव नतीजों के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार राज्यसभा जाएंगे। कांग्रेस छोड़ कर आने के बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट दिया था। बीजेपी को चुनाव में 2 वोट का नुकसान हुआ है। एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है और दूसरे का वोट निरस्त हो गया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सटीक रणनीति से कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया है। कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद प्रदेश में समीकरण बिगड़ गया था। उसके बाद से ही साफ हो गया था कि राज्यसभा की 03 में से 02 सीटें बीजेपी के खाते में जाएंगी। राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए एमपी में 01 उम्मीदवार को 52 वोट चाहिए थे। बीजेपी के पास अपने 107 विधायक हैं, ऐसे में दोनों उम्मीदवारों की जीत पहले से सुनिश्चित थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया को 56, दिग्विजय सिंह को 57, सुमेर सिंह को 55 और फूल सिंह बरैया को 36 वोट मिले जबकि 02 वोट रद्द हुए हैं।
राज्यसभा के लिए सुमेर सिंह सोलंकी का नाम एमपी के लोगों के लिए चौंकाने वाला था। सोलंकी पेशे से प्रोफेसर हैं। जब उनके नाम की घोषणा हुई थी, तब वह सरकारी कॉलेज में कार्यरत थे। नाम की घोषणा के बाद उन्होंने सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया। उसके बाद नामांकन किया। सुमेर सिंह सोलंकी पूर्व सांसद माकन सिंह के भतीजे हैं। अनुसूचित जाति से आने वाले श्री सोलंकी संघ से जुड़े रहे हैं। झारखंड में शुक्रवार को राज्यसभा की 2 सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। नतीजों के तहत बीजेपी के दीपक प्रकाश और जेएमएम के शिबू सोरेन विजय घोषित हुए हैं।
—–
लद्दाख क्षेत्र में देश की रक्षा की खातिर शहीद हुए जवानों के साहस का परिणाम सामने आया है। भारत ने गलवान नदी पर उस पुल का निर्माण पूरा कर लिया है, जिसे रोकने के लिए चीन लंबे समय से तमाम साजिशें कर रहा था। चीन के तमाम कायरतापूर्ण हमलों के बावजूद भारत की धमक गलवान घाटी में और मजबूत हो गई है। यह पुल रणनीतिक रूप से काफी अहम होगा क्योंकि अब सेना की गाड़ियां भी पुल के उस पार जा सकेंगी।
लंबे समय से पुल बनाने में जुटे आर्मी के जवानों और इंजनियिर्स ने 60 मीटर लंबे इस पुल का काम पूरा कर लिया है। इस पुल के बन जाने से अब सेना की गाड़ियां दौलत बेग ओल्डी में बनी भारत की आखिरी पोस्ट तक आसानी से पहुंच सकेंगी। साथ ही डीबीओ रोड की सुरक्षा भी बढ़ाई जा सकेगी।
अभी इसी तरह के कई और पुल और सड़कों पर काम चल रहा है। लद्दाख क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत ही चीन की बौखलाहट की सबसे बड़ी वजह है। इन निर्माण कार्यों को रोकने के लिए चीन ने तमाम बाधाएं डालने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना के कदम कहीं नहीं रुके। इस पुल के बनने से गाड़ियां पार हो सकेंगी। अभी तक सिर्फ एक फुटओवर ब्रिज होने के कारण सिर्फ पैदल सैनिक ही पुल के उस पार जा सकते थे।
—–
कोरोना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा है कि देश भर में कोरोना टेस्ट का एक ही रेट होना चाहिए। अदालत ने कहा कि कहीं 2200 रुपये लिए जा रहे हैं तो किसी राज्य में 4500 रुपये चार्ज है। ऐसे में कोरोना टेस्ट का एक रेट होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा कि आप अपर रेट तय करें। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना का इलाज करने वाले अस्पतालों के वॉर्ड में सीसीटीवी लगाने को भी कहा है। अगली सुनवाई 08 जुलाई को होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने 12 जून को कहा था कि कोरोना महामारी में स्थिति बेहद डरावनी और भयावह है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि डेड बॉडी के बीच कोरोना पेसेंट इलाज हो रहा हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में केंद्र सरकार व दिल्ली के साथ तीन अन्य राज्यों को कोरोना मरीज की मौत के बाद डेड बॉडी के रख रखाव के मामले में नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा था। कोरोना के मरीजों की मौत के बाद डेड बॉडी के रखरखाव के तरीके पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर करते हुए मामले में संज्ञान लेकर सुनवाई कर रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रेट तय करने केलिए कमिटी होनी चाहिए। अदालत ने केंद्र सरकार से कहा है कि अस्पतालों में एक टीम का रेग्युलर इंस्पेक्शन हो और अस्पतालों में सीसीटीवी लगाया जाए। सुप्रीम कोर्ट को दिल्ली सरकार के वकील ने बताया कि डॉक्टर के खिलाफ शिकायत वापस ले ली गई है। इसी दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के वकील से कहा कि वह पता करें कि अंसल ब्रदर्स ने उपहार केस में जुर्माने के तौर पर 60 करोड़ रुपये ट्रॉमा सेंटर बनाने के लिए जो डिपॉजिट किया था उसका क्या हुआ। अदालत ने तमाम राज्यों से मामले में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा है और अगली सुनवाई आठ जुलाई तय कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार की उस दलील को खारिज कर दिया जिसमें मरीज और उसके रिलेटिव को कोरोना टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट न देने की बात कही गयी थी। तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मरीज और उसके रिश्तेदारों को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट जरूर दिया जाना चाहिए।
—–
कोविड-19 से संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत निमोनिया होने के बाद शुक्रवार को बिगड़ गई और उन्हें एक सरकारी अस्पताल से शिफ्ट करके मैक्स अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है।
—–
राजस्थान के जोधपुर शहर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक ने अपने ही मालिक के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है। दरअसल, युवक ने अपने रेस्टोरेंट मालिक से पिछले महीने का वेतन मांगा था जिससे वह नाराज हो गया। उसने अपने पालतू कुत्तों को उस पर छोड़ दिया, जिससे युवक घायल हो गया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जोधपुर में एक रेस्टोरेंट संचालक की दबंगई सामने आई है। रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक कर्मचारी ने जब उससे सैलरी मांगी, तो उसने अपने दो पालतू कुत्ते को उस पर छोड़ दिया। कुत्तों के काटने से युवक घायल हो गया।
———————
रेलवे ने कोविड-19 की स्थिति से निपटने के उद्देश्य से बिस्तेरों की क्षमता बढ़ाने के लिए पांच हजार 231 गैर वातानुकूलित कोच को आइसोलेशन कोच में बदल दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग की समेकित कोविड योजना के तहत ये कोच आइसोलेशन कोच में बदले गये हैं।
कोरोना रोगियों के लिए इन कोच को बदलने से पहले वातानुकूलित या गैर वातानुकूलित कोच के मुद्दे पर नीति आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच चर्चा हुई। इस बात पर सहमति बनी कि वातानुकूलित कोच उपयुक्त नहीं होंगे क्योंकि एसी डक्ट के जरिये कोरोना वायरस फैलने की आशंका रहती है। अधिकार प्राप्त समूह के निर्देश के अनुसार ये आइसोलेशन कोच कोविड केयर सेंटर के रूप में काम करेंगे। इनमें केवल उन्हीं मरीजों की देखभाल की जायेगी जिनमें कोविड-19 के मामूली या बहुत मामूली लक्षण हों या उनके कोरोना रोगी होने का संदेह हो।
—–
केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर 53 दशमलव आठ शून्य प्रतिशत तक पहुंच गई है और कोरोना वायरस से पीड़ित कुल दो लाख चार हजार सात सौ 71 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। पिछले चौबीस घंटों के दौरान दस हजार तीन सौ 86 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 63 हजार दो सौ 48 हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कुल 13 हजार पांच सौ 86 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोविड-19 महामारी के बाद से एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में मामले दर्ज हुए हैं। एक दिन में तीन सौ 36 लोगों की मौत होने के साथ ही देशभर में मृतकों की संख्यार 12 हजार पांच सौ 73 हो गई है। इसके साथ ही देश में मृत्यु दर 3 दशमलव तीन प्रतिशत तक पहुंच गई है।
—–
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और चीन पूर्वी लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव कम करने के लिए सैन्य और राजनयिक माध्यमों से बातचीत कर रहे हैं। इस महीने की छः तारीख को दोनों देशों के कोर कमांडरों की बैठक, चुशुल मोलडो क्षेत्र में हुई थी। इसमें वास्ततविक नियंत्रण रेखा के पास तनाव कम करने के बारे में सहमति बनी थी। इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों देशों के ग्राउंड कमांडर पिछले सप्ताह नियमित रूप से बैठक करते रहे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि चीन की सुनियोजित कार्रवाई के कारण हिंसा हुई और दोनों देशों के सैनिक हताहत हुए। प्रवक्ता ने कहा कि यदि चीन ने उच्च स्तरीय बातचीत में हुए समझौते का पालन किया होता तो इस स्थिति को टाला जा सकता था। उन्होंने कहा कि भारत का रुख पूरी तरह स्पष्ट है कि वह नियंत्रण रेखा के इस पार अपने क्षेत्र में ही हमेशा सभी प्रकार की गतिविधियां करेगा और सीमा प्रबंधन के प्रति उसका रवैया जिम्मेदाराना रहेगा।
—–
तमिलनाडु में चेन्नई और इसके उपनगरीय इलाकों में कल रात से लॉकडाउन पूरी तरह से लागू हो गया। तमिलनाडु सरकार ने इसे 12 दिन के लिए लागू करने की घोषणा की है, जो इस महीने के अंत तक रहेगा।
लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने के लिए चेन्नई पुलिस ने पूरे शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर बैरिकेट्स लगाये हैं और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही को कम करने के लिए कई प्रकार से जांच की जा रही है। लोगों को समानों की खरीददारी के लिए दो किलोमीटर के दायरे में सीमित कर दिया गया है।
—–
मौसम के अपडेट जानने के लिए समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चेनल पर रोजाना अपलोड होने वाले वीडियो जरूर देखें.
————
आप सुन रहे थे शरद खरे से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में शुक्रवार 19 जून का राष्ट्रीय स्तर का आडियो बुलेटिन। शनिवार 20 जून को एक बार फिर हम आडियो बुलेटिन लेकर हाजिर होंगे, अगर आपको यह आडियो बुलेटिन पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब जरूर करें। फिलहाल इजाजत लेते हैं, नमस्कार।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.