मंगलवार 23 जून 2020 का प्रदेश स्तरीय आडियो बुलेटिन पढ़िए

आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में मंगलवार 23 जून 2020 का प्रदेश स्तरीय आडियो बुलेटिन, अब आप रीना सिंह से समाचार सुनिए.
देश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की तादाद का आंकड़ा साढ़े चार लाख के पास पहुंचता दिख रहा है। वर्तमान में यह आंकड़ा चार लाख 41 हजार 936 पहुंच गया है। देश में कुल एक्टिव मरीजों की तादाद से लगभग उन्हत्तर हजार ज्यादा ठीक होने वालों की तादाद हो गई है। देश में अब तक सक्रिय मरीजों की तादाद 01 लाख 79 हजार 228 एवं रिकव्हर्ड मरीजों की तादाद दो लाख 48 हजार 629 है, एवं जिनका निधन हुआ है उनकी संख्या 14 हजार 28 है। मध्य प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की तादाद से लगभग 06 हजार 873 ज्यादा लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में आंकड़ा 12 हजार 78 पहुंच गया है, जिसमें एक्टिव मरीजों की तादाद 02 हजार 342, रिकव्हर्ड मरीजों की तादाद 09 हजार 215 एवं जिनका निधन हुआ है उनकी तादाद 521 है।
जिन जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीजों की तादाद दो सौ से ज्यादा है उनमें इंदौर में 04 हजार 373, एक्टिव मरीजों की तादाद 937, भोपाल में 02 हजार 527, एक्टिव मरीजों की तादाद 653, उज्जैन में 844, एक्टिव मरीजों की तादाद 88, नीचम में 427 एवं एक्टिव मरीजों की तादाद 34, बुरहानपुर में 390, एक्टिव मरीजों की तादाद 05, जबलपुर में 360 कुल मरीजों में से एक्टिव मरीजों की तादाद 65, ग्वालियर में कुल संक्रमित मरीजों की तादाद 292 एवं एक्टिव मरीजों की तादाद 43, सागर में 292 कुल एवं एक्टिव मरीजों की तादाद 58, खण्डवा में 287 एक्टिव मरीजों की तादाद 13, खरगोन में 263 कुल एवं एक्टिव मरीजों की तादाद 46 एवं देवास में कुल मरीजों की तादाद 205 एवं एक्टिव मरीजों की तादाद 57 है। प्रदेश में अलीराजपुर एवं उमरिया में एक्टिव मरीजों की तादाद शून्य है।
—–
भारत सरकार द्वारा जारी अध्यादेश के बाद प्रदेश की कृषि उपज मंडियों के 54 अंतर्राज्यीय नाकों को बंद किया जाएगा। कृषि गतिविधियों को बढ़ाने के लिए प्रदेश में 26 हजार कृषक मित्र भी पुनः बनाए जाएंगे। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने विभागीय समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने कहा कि सभी मंडियों में इलेक्ट्रानिक तौल कांटे लगाये जाएं और मंडियों को अपग्रेड किया जाये तथा सुनिश्चित किया जाये कि किसानों से अवांछित तरीके से वसूली न होने पाए।
मंत्री कमल पटेल ने विपणन वर्ष 2020-21 में चना उपार्जन का कार्य 30 जून 2020 तक जारी रखने और उपार्जन हेतु एस.एम.एस. लगातार जारी किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन कलेक्टरों द्वारा उपार्जन कार्य पूर्ण न होने के बावजूद उपार्जन केन्द्र बंद कर दिये हैं वे तत्काल उपार्जन केन्द्र चालू करें एवं संबंधित कलेक्टर्स से स्पष्टीकरण लिये जायें। दमोह जिले में वर्ष 2018-19 में उड़दुसल की किसानों की बकाया राशि 27 करोड़ 96 लाख रूपये का भुगतान करने के निर्देश दिये। उन्होंने भारत सरकार द्वारा मंडी एक्ट 5 जून 2020 के अध्यादेश अनुसार कृषि उपज मंडियों के अन्तर्राज्यीय 54 नाकों को तत्काल बंद करने के निर्देश दिये।
—–
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर मुखर्जी तिराहे पर उनकी प्रतिमा पर नमन कर आदरांजलि प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंडित मुखर्जी के राष्ट्रहित में दिए योगदान का स्मरण किया। इस अवसर पर अनेक नागरिकों ने भी पुष्प-सुमन अर्पित किए।
—–
कोरोना महामारी के दौर में मप्र रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा एवं प्रदेश की रेडक्रॉस इकाइयों ने जरूरतमंदों को सूखा राशन, तैयार भोजन, पीपीई किट, मास्क सेविंग ड्रग्स सैनिटाइजर अन्य आर्थिक सहायता आदि की। वहीं प्रशासन के सहयोग से कोविड-19 के कंटेनमेंट क्षेत्र में सैंपल कलेक्शन का कार्य भी किया। रेडक्रॉस इकाइयों ने लॉकडाउन में रक्तदाताओं को प्रेरित भी किया था।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी मप्र राज्य शाखा के चेयरमैन आशुतोष पुरोहित ने बताया कि रेडक्रास राज्य शाखा के साथ प्रदेशभर की समस्त जिला रेडक्रास इकाइयों ने लॉकडान के अंतर्गत जरूरतमंदों की विभिन्न प्रकार से सहायता की थी।
संगठन स्तर पर इसकी रिपोर्ट तैयार की गई। जिसके अनुसार विभिन्न सेवाओं में रैकिंग अनुसार हरियाणा 1237.86 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, मप्र 746.57 प्रतिशत के साथ दूसरे व कर्नाटक 250.34 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है।
—–
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, भारत की सेना के हौसले पर सवाल खड़ा करने वाले ऐसे नेता के बारे में क्या कहा जाए, ऐसे नेता पर शर्म आती है। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में चौहान ने कहा कि राहुल गांधी सेना को हतोत्साहित कर रहे है, सेना का अपमान कर रहे हैं।
जब-जब ऐसी परिस्थितियां देश में पहले कभी बनी है भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की सरकार के साथ खड़ी रहती थी। लेकिन किस हद तक गिर गए हैं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, ऐसे समय पर भी उनको घटिया राजनीति याद आ रही है। उन्हें हमला करना चाहिए चीन पर, लेकिन मोदी के अलावा कोई दिखाई नहीं देता, क्या कहें ये नेता कहलाने के लायक नहीं है, यह हमारी सेना का अपमान है, देश बर्दाश्त नहीं करेगा।
—–
300 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी के मामले में आरोपित किशोर वाधवानी को सोमवार दोपहर बाद जिला कोर्ट में पेश किया गया। डीजीजीआइ ने कोर्ट से कहा कि आरोपित को जेल नहीं भेजा तो जांच प्रभावित करने की कोशिश कर सकता है। उसके दुबई भागने की भी आशंका है।
कोर्ट ने डीजीजीआइ का आवेदन स्वीकारते हुए आरोपी को 30 जून तक जेल भेज दिया। कोर्ट ने वाधवानी के उस आवेदन को भी खारिज कर दिया जिसमें उसने निजी अस्पताल में बीमारियों का इलाज कराने की अनुमति मांगी थी।
पहले डीजीजीआइ ने गुटखा कारोबारी वाधवानी के खिलाफ 400 करोड़ रुपये से ज्यादा के कर चोरी का अनुमान जताया था। जांच एजेंसी अब तक 300 करोड़ रुपये से अधिक कर चोरी के दस्तावेज कोर्ट में पेश कर चुकी है।
सोमवार दोपहर बाद 3.30 बजे डीजीजीआइ की टीम आरोपी किशोर वाधवानी को लेकर जिला अदालत पहुंची। उसे जज ब्रजेश सिंह के समक्ष पेश किया गया। आरोपित की तरफ से सीनियर एडवोकेट अविनाश सिरपुरकर ने पैरवी की। डीजीजीआइ का पक्ष विशेष लोक अभियोजक चंदन ऐरन ने रखा।
उन्होंने बताया कि डीजीजीआइ के आवेदन में अब तक की जांच में सामने आए तथ्य और इस फर्जीवाड़े में वाधवानी की संलिप्तता के संबंध में जानकारी दी गई।
किशोर वाधवानी जीएसटी कर चोरी का मुख्य षड्यंत्रकारी और प्रमुख लाभार्थी है। उसने 300 करोड़ रुपये की कर चोरी की है। उसके समाचार पत्र की आड़ मेंुर्जीुर्मों के माध्यम से जीएसटी चोरी की बात भी सामने आई है। वह जीएसटी चोरी के जरिए होने वाली अवैध कमाई को अखबार से आय बताता था। जिन वाहनों से पान मसाले और तंबाखू का परिवहन किया जा रहा था, उस पर भी उक्त अखबार दबंग दुनिया का पास चस्पा था।
—–
समाचारों के बीच में हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि मौसम के अपडेट जाने के लिए समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चेनल पर रोजाना अपलोड होने वाले वीडियो जरूर देखें।
—–
प्रदेश के उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का प्रवेश शुरू होने के दूसरे दिन मंगलवार को भी सामान्य दर्शन हुए। पहले दिन कॉल सेंटर व एप समय पर शुरू नहीं होने से मात्र 1664 भक्त बुकिंग करा पाए थे, लेकिन मंगलवार को चारों स्लॉट की बुकिंग फुल थी। 2800 भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुए बुकिंग व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब श्रद्धालु एक दिन की बजाय तीन दिन पहले भी बुकिंग करा सकते हैं।
महाकाल मंदिर की आइटी शाखा के प्रमुख राजकुमार सिंह ने बताया अग्रिम बुकिंग के आधार पर चार स्लॉट में 700 – 700 भक्तों को दर्शन की अनुमति दी जा रही है। दर्शनार्थी महाकालेश्वर ऐप पर स्थान खाली रहने तक 24 घंटे में कभी भी बुकिंग करा सकते हैं। टोलफ्री नंबर 18002331008 पर सुबह 10 से रात्रि 10 बजे के बीच ही बुकिंग की सुविधा रहेगी। मंदिर के कॉल सेंटर में दो शिफ्ट में 10 कर्मचारी तैनात हैं, जो तत्परता से भक्तों के कॉल अटेंड कर रहे हैं। बुधवार की बुकिंग फुल हो गई है। गुरुवार के लिए भी एक या दो स्लॉट में कुछ स्थान खाली हैं।
चार दिन पहले तक अफसर तीन स्लॉट में दर्शन कराने की बात कह रहे थे। लेकिन रविवार रात 8.30 बजे जब ऐप व कॉल सेंटर शुरू हुआ चार स्लॉट में दर्शन व्यवस्था तय की गई। सूत्र बताते हैं नई व्यवस्था को श्रद्धालुओं को अच्छा प्रतिसाद मिला, इसे देखते हुए अफसर एक स्लॉट और बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। स्लॉट के साथ दर्शनार्थियों की संख्या भी उठाई जाएगी। सब कुछ ठीक रहा तो पांच स्लॉट में 5 हजार भक्तों को प्रतिदिन दर्शन कराए जाएंगे।
—–
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि चीन के खिलाफ इस घड़ी में पूरा देश एक साथ खड़ा है। लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं। हमारे सैनिक सर्वाेच्च बलिदान कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर हमे यह कहते हुए शर्म आ रही है कि राहुल गांधी सेना का अपमान कर रहे हैं। राहुल गांधी जिस तरह की बात कर रहे हैं, वह कहते हुए लज्जा आती है। वह लगातार सेना का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब सीमा पर तनाव होता है तो, पूरा देश एक साथ खड़ा हो जाता है। पूर्व में बीजेपी भी कांग्रेस के साथ खड़ी रही है। राहुल गांधी इस वक्त भी घटिया राजनीति कर रहे हैं। उन्हें हमला चीन पर करना चाहिए लेकिन वह पीएम मोदी पर कर रहे हैं। वह नेता कहलाने के लायक नहीं हैं। देश की जनता उन्हें जवाब देगी।
—–
टीकमगढ़ शहर के बांके बिहारी कालोनी में रहने वाले युवक की सगाई 23 जून को होनी थी, लेकिन इससे पहले ही दूल्हा कोरोना पॉजिटिव हो गया। अब 28 जून को होने वाली रस्में भी स्थगित कर दी गई हैं और दूल्हे को क्वारंटीन किया गया है।
दूल्हे के परिवार वालों ने शादी के पहले होने वाली शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश के झांसी से फोटोग्राफर बुलाया था। फोटोग्राफर को लेकर युवक 17 जून को टीकमगढ़ के नजदीक छतरपुर जिले के नौगांव शहर गया था। 17 जून को ही वधू पक्ष के यहां शूटिंग करके वह अपने घर टीकमगढ़ वापस आ गया था।
समस्या तब शुरू हुई जब टीकमगढ़ से लौटने के बाद फोटोग्राफर कोरोना पॉजिटिव हो गया और 20 जून को उसकी मौत हो गई। इसके बाद दूल्हे का भी कोरोना टेस्ट कराया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सगाई से पहले ही युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करना पड़ा।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमके प्रजापति ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बांके बिहारी कालोनी को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर कर्फ्यू लगा दिया गया है। दूल्हे के साथ उसके पिता और चचेरा भाई भीुोटोग्राफर के साथ गए थे। दूल्हे के संपर्क में रहे 12 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद शादी के सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।
—–
छिंदवाड़ा जिले में पीएम आवास योजाना में बड़ा फर्जीवाड़ा है। इस योजना के तहत गरीबों को घर दिया जाता है। लेकिन स्थानीय अधिकारियों की मिली भगत से छिंदवाड़ा में पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है। छिंदवाड़ा में पीएम आवास योजना के तहत मकान की जगह दुकान बने हैं।
दरअसल, यह फर्जीवाड़ा छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर 14 में उजागर हुआ है। नगर निगम और एजिस कंसल्टेंसी की मिली भगत से प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान की जगह दुकान बना दी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर निर्माण के लिए 3 किस्तों में पेमेंट हितग्राहियों को प्रदान की जाती है। हर पेमेंट की जियो टैगिंग की जाती है। जियो टैगिंग इसलिए की जाती है कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हो।
तमाम सख्ती के बावजूद छिंदवाड़ा में मकान की जगह दुकान बन गई है। इसके साथ युवा स्वाभिमान के लड़कों से जियो टैगिंग भी करवा ली गई है। एजिस कंसलटेंसी ने छिंदवाड़ा में जियो टैगिंग के लिए 5 युवक रखे हैं, उसके बाद भी छिंदवाड़ा में मकानों की जियो टैगिंग युवा स्वाभिमान के युवकों से कराई जा रही है। इस मकान की भी जिओ टैगिंग युवा स्वाभिमान के लड़के द्वारा की गई है।
वहीं, एजिस कंपनी के छिंदवाड़ा एआरई आशुतोष फर्जीवाड़ा के सवाल पर बचते नजर आए। एजिस कंसल्टेंसी की भूमिका पर संदेह प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना की निगरानी करने के लिए एजिस कंपनी को जियो टैगिंग का कार्य दिया गया है। एजिस कंसल्टेंसी को हितग्राही की जिओ टैगिंग कर औरुोटो खींचकर उसे अपने एप में अपलोड करना रहता है।
उसके बाद जो कंपनी का एआरई होता है, उसके द्वारा वेरीफाई कर उसेुाइनल अप्रूवल करना रहता है। उसके बाद ही प्रधानमंत्री आवास योजना की अगली किस्त हितग्राही के खाते में डाली जाती है। उसके बाद भी इतनी बड़ी चूक कही न कही मिलीभगत की बात उजागर करती है।
—–
मध्य प्रदेश के खरगोन में एक ही मोहल्ले में 11 कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद जिला प्रशासन ने अजीबो गरीब कार्रवाई की है। सोमवार को एसडीएम के नेतृत्व में कन्टेन्टमेंट एरिया में घरों के दलान तोड़ दिए गए। प्रशासन का कहना है कि लोग दलान में बैठ कर बातें करते हैं जिससे संक्रमण फैलता है। सोमवार शाम को जेसीबी, पुलिस बल और राजस्व अधिकारियों के दल बल के साथ यह कार्रवाई की गई जिससे मोहल्ले में खलबली मच गई। प्रदेश में यह सम्भवतः पहला मामला है जिसमें कोरोना संक्रमण के चलते घरों के दलान तोड़े गए हैं। दो दिन पहले खरगौन में एक साथ 19 पॉजिटिव मामले मिले थे। इनमें से 11 एक ही मोहल्ले ब्राह्मणपुरी के थे।
—–
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में मंत्री मंडल सदस्यों को विद्युत उपभोक्ताओं और नागरिकों को कोविड 19 के संकट में विभिन्न योजनाओं में दिए आर्थिक लाभ और राहत की जानकारी विस्तार से दी गई। मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, कमल पटेल, गोविंद सिंह राजपूत और सुश्री मीना सिंह बैठक में उपस्थित थी। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के कारण आर्थिक क्षेत्र प्रभावित हुआ है। लोगों की तकलीफ को कम करने के लिए राज्य सरकार ने समय पर प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए उन्हें राहत पहुँचाते हुए राशियों के ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था की। इससे कोविड-19 के संकट काल में आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिला है।
लॉक डाउन अवधि में समाज के विभिन्न वर्गों तक राहत के लिए राशि का भुगतान किया गया। प्रमुख रूप से 24 विभागों ने छात्रवृत्ति, पेंशन, श्रमिक और किसान कल्याण योजनाओं में 38 हजार करोड़ रुपए की राशि पहुंचाने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुछ अवसरों पर खुद सहारिया, बैगा, भारिया आदिवासियों सहित प्रवासी श्रमिकों, छात्रों और विभिन्न योजनाओं के अन्य हितग्राहियों से विभिन्न वीडियो कांफ्रेंस से संवाद करते हुए उनके खाते में राशि जमा करवाई।
—–
कोरोना संकट को देखते हुए स्कूल के बाद अब कालेज के विद्यार्थियों को भी जनरल प्रोमोशन दिया जायेगा। स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षाओं में प्रवेश किये जाने का फैसला किया गया है। विद्यार्थियों को उनके पिछले वर्ष या सेमेस्टर के अंकों या आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा या सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाएगा।
इससे प्रदेश में स्नातक, स्नातकोत्तर के 17 लाख 77 हजार परीक्षार्थियों को सुविधा होगी। स्नातक अंतिम वर्ष तथा स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के पूर्व वर्षों या सेमेस्टर्स में से सर्वाधिक अंक प्राप्त परीक्षा परिणाम को प्राप्तांक मानकर अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। ऐसे परीक्षार्थी जो परीक्षा देकर ओर सुधार चाहते हैं, उनके पास परीक्षा देने का विकल्प भी रहेगा। वे आगामी घोषित तिथि पर ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल विश्विविद्यालयों की परीक्षाओं तथा स्कूलों को फिर से खोले जाने की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें फैसला लिया गया कि स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय 31 जुलाई को समीक्षा करने के बाद लिया जाएगा।
—–
आप सुन रहे थे रीना सिंह से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में मंगलवार 23 जून का प्रदेश स्तरीय आडियो बुलेटिन। बुधवार 24 जून को एक बार फिर हम आडियो बुलेटिन लेकर हाजिर होंगे, अगर आपको यह आडियो बुलेटिन पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब जरूर करें। फिलहाल इजाजत लेते हैं, नमस्कार।