(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कार्यकर्त्ताओं की मेहनत और परिश्रम के बल पर पार्टी आज सर्वाेच्च स्थान पर पहुँची है। 2014 में हमने पूर्ण बहुमत से सरकार बनायी थी, हमें फिर वही इतिहास दोहराना है। एक बार फिर देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम अपनी संगठनात्मक शक्ति के बल पर भाजपा की विजय पताका फहराने में सफल होंगे।
उक्त आशय की बात भाजपा सांसद प्रत्याशी डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन द्वारा मंगलवार को कुरई में भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कही गयी। इसके पूर्व सुकतरा एवं कुरई मण्डल के ग्रामीण अंचलों के दौरे पर निकले डॉक्टर बिसेन ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि यह चुनाव एक कार्य करने वाली सरकार और खोखले नारों तथा झूठे वादों करने वाले करने वाले विपक्ष के बीच में है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के समग्र विकास के लिये दिन – रात मेहनत कर रहे हैं और उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिये कार्य कर रहे हैं वहीं काँग्रेस आज भी गरीबी हटाने वाले पुराने नारों के साथ खड़ी है लेकिन जनता अब भ्रमित नहीं होगी।
डॉक्टर बिसेन ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी काँग्रेस ने झूठे वादों के साथ सरकार बना ली लेकिन आज लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। न तो किसानों का कर्जा माफ हुआ और न आज तक भावंतर की राशि मिली। किसान दर – दर ठोकरें खा रहा है। प्रदेश भ्रष्टाचार की चपेट में है। 15 वर्षों से भाजपा शासन में चल रहे विकास कार्य ठप्प हो गये हैं। जनता और किसान काँग्रेस को सबक सिखाने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्त्ताओं का दायित्व है कि लोगों तक अपनी बात पहुँचायें।
भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि डॉ.बिसेन द्वारा ग्राम सारसडोल, चक्की खमरिया, जोगीवाड़ा, ग्वारी, बेल पेट, विजय पानी, सर्राहिर्री, बादल पार, सुकतरा, कुरई, झिर्रेवाड़ा, आमाझिरी, टुरिया, खवासा, पीपरवानी, इत्यादी ग्रामों में जनसंपर्क किया गया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम तिवारी, चुनाव संयोजक नरेश दिवाकर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, नरेश बरकड़े द्वारा भी जनसंपर्क अभियान में लोगों से आग्रह करते हुए कहा गया कि यह चुनाव जोड़ने वाली और तोड़ने वाली ताकतों के बीच में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते – करते आज काँग्रेस देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़ी हो गयी है, वह हमारे सैनिकों के शौर्य के सबूत माँगती है, उनके मनोबल को तोड़ने वाले कानून को लाने की बात कर रही है। ऐसे में हम सभी को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में भारत का गौरव बनाये रखने के लिये नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करना है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.