नमस्कार, आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज की समाचार श्रंखला में शुक्रवार 04 दिसंबर का राष्ट्रीय आडियो बुलेटिन.
——-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस वैक्सीन के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने इसमें देश के वैज्ञानिकों पर भरोसा जताते हुए कहा कि अगले कुछ हफ्तों में ही देश में कोरोना वैक्सीन तैयार हो सकती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लोगों तक पहुंचाने की योजना भी तैयार हो चुकी है। केंद्र और राज्य सरकारें इसकी कीमतों पर चर्चा कर रही हैं, ताकि इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए तय किया जा सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन की कीमतों में राज्यों की भूमिका सबसे अहम होने वाली है।
बैठक में शामिल हुए विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, भारतीय वैज्ञानिकों को कोविड-19 का टीका विकसित करने में सफलता का पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, विशेषज्ञ मानकर चल रहे हैं कि कोविड-19 के टीके के लिए अब बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा और माना जा रहा है कि यह कुछ सप्ताह में तैयार हो सकता है।
नरेंद्र मोदी ने कहा, जैसे ही वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलेगी भारत में कोविड-19 टीकाकरण का अभियान आरंभ कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया की नजर कम कीमत वाले सबसे सुरक्षित टीके पर है और यह स्वाभाविक है कि पूरी दुनिया की नजर भारत पर भी है।
इससे पहले प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिये। प्रधानमंत्री ने कहा कि कई बार अफवाहें फैल जाती हैं जो जनहित और राष्ट्रहित के खिलाफ होती हैं। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी जागरुकता फैलाने की है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि फरवरी-मार्च की आशंकाओं भरे, डर भरे माहौल से लेकर आज दिसंबर के विश्वास और उम्मीदों भरे वातावरण के बीच भारत ने बहुत लंबी यात्रा तय की है। अब जब हम वैक्सीन के मुहाने पर खड़े हैं तो वही जनभागीदारी, वही साइंटिफिक एप्रोच, वही सहयोग आगे भी बहुत आवश्यक है।
——-
लोक जनशक्ति पार्टी से केशव सिंह को निष्कासित कर दिया गया है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार केशव सिंह ने लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान से स्तीफे की मांग की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ यह कार्यवाही की गई है। प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश के अनुसार बिहार प्रदेश के अध्यक्ष प्रिंस राज ने पार्टी विरोधी कार्य में संलिप्त होने तथा अनुशासन हीनता के कारण पूर्व प्रदेश महासचिव केशव सिंह को तत्काल प्रभाव से 06 वर्षों के लिए दल से निष्कासित किया है।
केशव सिंह ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि चिराग पासवान संस्थापक रामविलास पासवान के बताये रास्ते से भटक गए हैं। ले लोजपा को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चला रहे हैं। वे अपने एक पीएम की सलाह पर काम कर रहे हैं, जबकि सांसदों एवं अन्य नेताओं की कोई पूछ नहीं है। सारे समर्पित कार्यकर्ता अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
——-
कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद वॉलंटियर बनना चाहते थे, लेकिन गाइड लाइन के चलते ऐसा हो न सका। चिकित्सकों ने उन्हें वैक्सीन लगाने से इन्कार कर दिया।
चिकित्सकों का कहना था कि उनके घर में कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। ऐसे में गाइड लाइन के अनुसार उन्हें टीका नहीं लगाया जा सकता है। काउंसिलिंग के बाद उन्हें इसकी जानकारी दे दी है। मेडिकल कॉलेज में चल रहे ट्रायल के प्रिंसिपल इन्वेस्टीगेटर डॉ. राघवेंद्र गुमास्ता ने बताया कि गृहमंत्री पीपुल्स में वैक्सीन का ट्रायल कराने पहुंचे थे, हमने उनकी काउंसलिंग भी की थी।
अब तक एक सप्ताह में सिर्फ 45 लोगों ने ही टीका लगवाया है। अस्पताल प्रबंधन को पहले दिन उम्मीद थी कि एक दिन में कम से कम 50 लोग सामने आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुल दो हजार लोगों पर ट्रायल के लिए टीका लगाया जाना है।
——-
जयपुर ग्रामीण जिले के रेनवाल क्षेत्र में 4 दिन पहले एच.डी.एफ.सी. बैंक के एटीएम से लाखों रुपए की लूट की वारदात का खुलासा हो गया है। इस मामले में पुलिस ने एक गैंग में शामिल 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एटीएम काटकर लूटे गए 9 लाख 72 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा एटीएम काटने में काम आने वाला गैस कटर सहित अन्य उपकरण, एक बोलेरो गाड़ी, एयर गन, चाकू सहित कई और सामान बरामद किये गये हैं।
——-
कृषि कानून को हटाए जाने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है।
किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर एक न्यूज चैनल पर एक डिबेट के दौरान एंकर अमीश देवगन ने सवाल उठाया कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान कुछ खालिस्तानी समर्थक पहुंच गए थे और यह सत्य बात है इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन उसके अलावा आप राजनीतिक दलों को देखिए.. वहां पर कन्हैया कुमार पहुंचे हुए हैं. . . मेघा पाटकर हैं..वहां पर और योगेंद्र यादव पहुंचे हुए हैं. . . जो कि हर चोला पहन लेते हैं और मैं तो उन्हें फिल्म का राजा बाबू मानता हूं, क्योंकि वे कभी पुलिस इंस्पेक्टर बन जाते हैं. . . कभी डॉक्टर बन जाते हैं कभी बुद्दिजीवी बन जाते हैं. . . मतलब इन लोगों का क्या काम है इस आंदोलन में?
इस पर शो में उपस्थित शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता मजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इन लोगों के आने से आंदोलन कमजोर हो रहा है। मैं भी एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हूं लेकिन मैं टीवी पर आकर अपनी बात रखता हूं। हम आंदोलन का हिस्सा इसलिए नहीं बनना चाहते हैं क्योंकि अगर राजनीतिक पार्टियां इस आंदोलन का हिस्सा बनती हैं तब उसकी अपनी विचारधारा होती हैं, और यदि किसान अपना आंदोलन खुद लड़ना चाहते हैं तो फिर उन्हें अकेले ही यह लड़ाई लड़ने देना चाहिए।
——-
समाचारों के बीच में हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि मौसम के अपडेट जानने के लिए समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चैनल पर प्रतिदिन अपलोड होने वाले वीडियो अवश्य देखें। मौसम से संबंधित अपडेट मूलतः किसानों, निर्माण कार्य, यात्रा या समारोह आदि के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा अब तक मौसम के जो पूर्वानुमान जारी किए गए हैं, वे 95 से 99 फीसदी तक सही साबित हुए हैं।
——-
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के चिरैया कोट थाने की पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपविर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि चिरैया कोट थाना क्षेत्र के मोलनागंज गांव में रहने वाला एक 38 वर्ष का व्यक्ति शबाब खान उर्फ राहुल हिंदू समुदाय की एक लड़की के साथ भाग गया। पुलिस ने बताया हिंदू नाम राहुल की पहचान के साथ लड़की के घर में काम करने वाला शबाब पहले से ही शादी शुदा है, तीन बच्चों का पिता है जबकि 27 वर्ष की लड़की अभी अविवाहित है। बताया जा रहा है कि लड़की की शादी 30 नवंबर को होनी थी। इसी बीच शादी से एक दिन पूर्व वह शबाब के साथ भाग गयी।
——-
यूनिक आइडेंटिफिकेशन एथॉरिटी ऑफ इंडिया (यू.आई.डी.ए.आई.) द्वारा जारी होने वाला आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस कार्ड का उपयोग स्कूल में बच्चे के एडमिनशन से लेकर केंद्र और राज्य सरकारों की तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए होता है।
आधार में एक यूजर की डेमोग्राफिक और बॉयोमेट्रिक जानकारियां दर्ज होती हैं। इसके साथ ही प्रत्येक कार्डधारक को एक यूनिक नंबर भी दिया जाता है। आधार की इतनी अहमियत है तो लिहाजा इसमें सही और अपडेट जानकारियों को दर्ज करवाना चाहिए।
आधार कार्ड में कुछ जानकारियों को अपडेट करने के लिए यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा पैसा नहीं लिया जाता यानी ये जानकारियां एकदम फ्री होती हैं। वहीं कुछ सर्विस के लिए पैसा लिया जाता है। यू.आई.डी.ए.आई. ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि कौन सी सर्विस फ्री है और किन सर्विस के लिए पैसा देना होता है।
यू.आई.डी.ए.आई. के मुताबिक आधार का पंजीकरण एकदम मुफ्त है। इसके साथ ही अनिवार्य बॉयोमेट्रिक अपडेशन भी फ्री होता है। बॉयोमेट्रिक अपडेट करवाते हैं तो आपको 100 रुपये का चार्ज देना होगा। वहीं यदि आप सिर्फ डेमोग्राफिक डिटेल में बदलाव करवाते हैं तो उसके लिए सिर्फ 50 रुपये का भुगतान करना होगा। यदि आपसे कोई फ्री सर्विस के लिए पैसा मांगे या तय रकम से ज्यादा चार्ज ले तो आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं।
—-
आप सुन रहे थे समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज में शरद खरे से शुक्रवार 04 दिसंबर का राष्ट्रीय आडियो बुलेटिन। रविवार 06 दिसंबर को एक बार फिर हम ऑडियो बुलेटिन लेकर उपस्थित होंगे, आपको ये ऑडियो बुलेटिन यदि पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब अवश्य करें, सब्सक्राईब कैसे करना है यह प्रत्येक वीडियो के अंत में हम आपको बताते ही हैं। अभी आपसे अनुमति लेते हैं, नमस्कार।
(साई फीचर्स)

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.