साध्वी के यातना के आरोपों पर बोलीं अमृता सिंह

 

 

 

 

सूचना निकलवाने की जाती हैं तरह-तरह की कोशिश

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। राजधानी की हाइप्रोफाइल लोकसभा सीट पर बयानों की जंग जारी है।

दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह ने भी भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर जमकर निशाना साधा। छह नंबर स्थित शिवानी कॉम्पलेक्स में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने साध्वी का नाम लिए बिना कहा कि वह कहेंगे कि कितना अन्याय हुआ। जेल में गलत किया गया। आप लोग ही बताएं कि जेल में रहने वालों को कभी सम्मान की नजर से देखते हैं क्या? जेल भी तभी गए होंगे जब गंभीर अपराध किया होगा। सूचनाओं को निकलवाने के लिए पुलिस तरह-तरह की कोशिश करती है। यह मैं नहीं कहती कि गलत किया या सही किया। मानव अधिकार आयोग ने मामले पर संज्ञान लिया है।

साध्वी पर पटलवार करते हुए अमृता ने कहा कि मुझे ज्यादा मेरे पति (दिग्विजय सिंह) को आप बेहतर जानते है। वे आपके बीच 40 सालों से हैं। उन्होंने भोपाल को कई सौगात दी। यह बात जरूर है कि हर सरकार पूरे काम नहीं कर पाती। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रत्याशी से आपको क्या मिलेगा जो आपको जानता नहीं, आपसे मिला नहीं और आगे मिलेगा भी नहीं। ऐसे लोग सिर्फ शहर की आवोहवा में जहर घोलना चाहते है। सचेत रहिए। इन्होंने 15 सालों में कुछ नहीं किया तो आगे क्या करेंगे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.