कांग्रेस नेता के बेतुके बोल- ’15 साल में प्रजनन के लायक हो जाती हैं लड़कियां . . .

(ब्‍यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान की तरफ से लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने की बात पर समाज में बहस होने की वकालत किए जाने के बाद पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा इस पर मीडिया के सवाल का जवाब दे रहे थे और इसी दौरान उन्होंने लड़कियों को लेकर बेतुका बयान दे डाला।

15 साल में प्रजनन के लायक हो जाती हैं लड़कियां- सज्जन वर्मा
सीएम शिवराज की तरफ से लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 किए जाने की वकालत करने पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि डॉक्टरों के अनुसार लड़कियां 15 साल में प्रजनन के लायक हो जाती हैं, तो शादी की उम्र 21 साल करने की क्या जरुरत है। उन्होंने आगे कहा कि जब पहले से ही शादी की उम्र देश में 18 साल तय है तो उसे 18 साल ही क्यों न रहने दिया जाए।

ये था सीएम शिवराज का बयान
बता दें कि मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश-स्तरीय ‘सम्मान’ अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा था कि देश बेटियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने पर समाज में बहस होनी चाहिए। सीएम ने कहा था कि कई बार मुझे लगता है कि समाज में बहस होनी चाहिए कि बेटियों की शादी की उम्र 18 रहनी चाहिए या इसे बढ़ाकर 21 साल कर देना चाहिए। मैं इसे बहस का विषय बनाना चाहता हूं. प्रदेश सोचे, देश सोचे, ताकि इस पर कोई फैसला किया जा सके।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.