(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत आगामी 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के सुगम एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने मे मतदान दलो मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने की घोषणा की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह द्वारा प्रत्येक विधान सभा से 02 पीठासीन अधिकारी, 01 मतदान दल तथा 01 सेक्टर अधिकारी को सम्मानित किया जायेगा। पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल का चयन सेक्टर अधिकारी द्वारा मूल्यांकन हेतु निर्धारित बिन्दुओं के आधार पर मूल्यांकन कर 02 पीठासीन अधिकारी और 01 मतदान दल का नाम प्रस्तावित किया जाएगा। प्रत्येक सेक्टर अधिकारी द्वारा प्रस्तावित नाम से विधान सभा क्षेत्रवार लॉटरी के माध्यम से एक विधानसभा से 02 पीठासीन अधिकारी और 01 मतदान दल का चयन किया जायेगा।
इसी तरह सेक्टर अधिकारी का चयन सहायक रिटर्निग अधिकारी द्वारा मूल्यांकन हेतु तय बिन्दुओं के आधार पर किया जाएगा। इस प्रकार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा जिले की चारो विधानसभा से चयनित 08 पीठासीन अधिकारी, 04 मतदान दल तथा 04 सेक्टर अधिकारी को 29 अप्रैल की रात्रि में प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
![](https://samacharagency.com/wp-content/uploads/2024/12/sai-small.png)
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.