लाखो रुपये लेने के बाद भी नहीं की किडनी ट्रांसप्लांट

मरीज ने तोड़ा दम, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार
(ब्‍यूरो कार्यालय)
नोएडा (साई)। नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली के एक डॉक्टर ने बीमार मरीज से ठगी कर उसे 8 लाख रुपये का चूना लगा दिया.

किडनी ट्रांसप्लांट के बहाने मरीज के परिवार से लाखों की ठगी कर ली गई. जिसके बाद मरीज की भी मौत हो गई. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है. नोएडा पुलिस ने एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि डॉक्टर ने मरीज की किडनी ट्रांसप्लांट करने के बहाने उसके परिवार को कथित तौर पर 8 लाख रुपये की ठगी की है. एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि आरोपी डॉक्टर ने पैसे लेकर भी मरीज की किडनी ट्रांसप्लांट नहीं की, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं पीड़ित परिवार को उनके पैसे भी नहीं लौटा रहा है.

मामला सामने उजागर होने के बाद आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर ठगे 8 लाख इलाज न मिलने से मरीज की मौत ठगी के मामले में दो लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर-20 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. मृतक मरीज के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके भाई शरीफ अहमद की किडनी खराब हो गई थी. जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर के बड़े अस्पतालों में उसका इलाज कराया गया.

डॉक्टर्स ने उसकी किडनी ट्रांसप्लांट करने की सलाह दी. पड़ोस के पहने वाले एक शख्स ने उन्हें नोएडा सेक्टर 10 के रहने वाले एक डॉक्टर से मिलवाया. डॉक्टर ने पीड़ित परिवार से कहा कि वह दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में बातौर डॉक्टर तैनात है. वह 10 लाख रुपये में मरीज को किडनी दिलवा देगा. पैसे नहीं लौटा रहा आरोपी डॉक्टर पीड़ित ने बताया कि उसने पड़ोसी के जरिए डॉक्टर को 8 लाख रुपये दे दिए. लेकिन पैसे लेने के बाद भी डॉक्टर ने उसके भाई की किडनी ट्रांसप्लांट नहीं की. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. अब आरोपी डॉक्टर उन्हें पैसे वापस भी नहीं कर रहा है. पुलिस ने इस मामले में अक्शन लेते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच की जा रही है.