सपा सरकार आने पर प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी : दिनेश कुमार

(अशोक कुमार मैथिल)

शाहजहांपुर(साई)। सपा नेता एवं पुवायां विधानसभा से समाजवादी पार्टी से संभावित प्रत्याशी दिनेश कुमार ने पुवायां विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सत्ताधारी दल पर सत्ता का गलत प्रयोग करने का आरोप लगाया।

उन्होंने पुवायां क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया एवं नुक्कड़ सभाओं के जरिये सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल की उपलब्धियों को साझा किया। एवं आने बाले 2022 के विधानसभा चुनाव में सरकार आने पर प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त एवं 10 लाख लोगों को रोजगार एवं हर महिला को समाजवादी पेंशन योजना के अंतर्गत 1500 रुपया प्रतिमाह दिया जाएगा। उन्होंने बताया यह जनकल्याणकारी योजनाएं कैविनेट की पहली मीटिंग में ही लागू कर दी जाएगी।

इस दौरान नुक्कड़ सभा मे दिनेश कुमार ने कहा सत्ताधारी दल पंचायत चुनाव में नंगा नाच कर रही है। विपक्षी दल के प्रत्याशियों को डरा धमकाकर उन्हें जबरदस्ती पर्चा वापस कराये जा रहे है। उन्होंने कहा जनता सब देख रही है आने बाले 2022 के चुनाव में इसका जबाब जनता अपने मत का प्रयोग करके देगी। इस दौरान उल्फत यादव, अनिल यादव, आलोक मिश्रा, छोटे, श्रीकृष्ण जाटव, सरदार तिरलोक सिंह, जिला पंचायत सदस्य पंकज गीहार, जितेंद्र प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.